नई दिल्ली. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET), स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) और पीएचडी क्वालिफाई अभ्यर्थियों के लिए एक एकेडमिक जॉब पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर अभ्यर्थी अपनी प्रोफाइल बनाकर नौकरी की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही खाली पोस्ट के लिए आवेदन भी कर सकेंगे. सबसे बड़ी बात यूजीसी की तरफ से इस पोर्टल पर नॉन टीचिंग जॉब भी अपलोड की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में एडमिशन पर फैसला अगले सप्ताह, तैयारियां लगभग पूरी


यहां बना सकेंगे प्रोफेइल
NET, SET, PhD पास कर चुके अभ्यर्थियों को प्रोफाइल बनाने के लिए UGC की ऑफिशियल वेबसाइट Ug.ac.in/jobportal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को एजुकेशनल रिकॉर्ड भी दर्ज करने होंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें जॉब की नोटिफिकेशन वेबसाइट पर मिलेगी.


राज्य विवि और कॉलेजों में मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन, जानें डिटेल


नॉन टीचिंग जॉब भी होंगी अपलोड
यूजीसी की तरफ से पोर्टल पर जॉब्स को अपग्रेड करने के साथ ही नॉन टीचिंग जॉब भी समय-समय पर अपलोड की जाएगी. ताकि अभ्यर्थियों को मदद मिल सके. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नॉन टीचिंग जॉब में प्रशासनिक भूमिकाओं वाली जॉब्स जैसे अकाउंट्स, सिक्योरिटी, हेल्थ, लाइब्रेरी समेत कई अन्य डिपार्टमेंट शामिल होंगे.


WATCH LIVE TV