राज्य विवि और कॉलेजों में मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन, जानें डिटेल
Advertisement

राज्य विवि और कॉलेजों में मेरिट के आधार पर होगा एडमिशन, जानें डिटेल

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबंद्ध रखने वाले 634 विवि में पढ़ाई होती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभी तक कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. ऐसे में अब यदि विवि प्रशासन परिस्थितियों में सुधार का इंतजार करेगा तो सत्र प्रभावित होने के आसार अधिक हैं.

फाइल फोटो.

प्रयागराज: प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज के नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी. कोरोना संक्रमण के चलते विवि प्रशासन की तरफ से मेरिट के आधार पर  प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है. मेरिट के आधार पर प्रवेश की व्यवस्था मंडल के चारों जिलों (प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर) के महाविद्यालयों में भी लागू होगी. 

634 महाविद्यालयों में होती है पढ़ाई
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबंद्ध रखने वाले 634 विवि में पढ़ाई होती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभी तक कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. ऐसे में अब यदि विवि प्रशासन परिस्थितियों में सुधार का इंतजार करेगा तो सत्र प्रभावित होने के आसार अधिक हैं.

इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र प्रभावित होने से बचाने के लिए अहम निर्णय लिया है. इस बार स्नातक और परास्नातक में पिछले प्रदर्शन के अंक को आधार मानते हुए मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएग. इसके लिए प्रवेश प्रकोष्ठ का गठन कर दिया गया है. प्रवेश प्रकोष्ठ इन सब पहलुओं पर मंथन करने के बाद फार्मूला तैयार कर रिपोर्ट कुलपति को देगी. इसके बाद कुलपति की तरफ से एडमिशन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के एक सप्ताह बाद ही राज्य विवि में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. एडमिशन के लिए छात्रों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा.  

WATCH LIVE TV

Trending news