Current Affairs: इंडिया का कौन सा 'IIT संस्थान' 175 साल पुराना है? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाब
Advertisement
trendingNow11040488

Current Affairs: इंडिया का कौन सा 'IIT संस्थान' 175 साल पुराना है? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

Current Affairs November 2021: ZEE एजुकेशन द्वारा 'करेंट अफेयर्स सीरीज' की शुरुआत की जा रही है. यहां आपको हर शनिवार व रविवार Current Affairs के 10 प्रश्नों के जवाब मिलेंगे. 

Current Affairs: इंडिया का कौन सा 'IIT संस्थान' 175 साल पुराना है? जानें ऐसे ही 10 सवालों के जवाब

नई दिल्ली: Current Affairs Questions December 2021: देशभर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करोड़ों अभ्यर्थी तैयारी करते हैं. हर साल इस तरह की कई परीक्षाएं होती हैं, इन परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने के लिए सबसे ज्यादा नंबर लाने की जरूरत होती है. ऐसे में करेंट अफेयर्स एक ऐसा टॉपिक है, जिसमें आप कम मेहनत में ज्यादा नंबर स्कोर कर सकते हैं. 

बैंक, एसएससी, राज्य स्तरीय सिविल सेवा की परीक्षाओं, बैंक पीओ, क्लर्क जॉब्स, आर्मी भर्ती, एयरफोर्स भर्ती, टीजीटी, पीजीटी और विभिन्न यूनिवर्सिटीज के एंट्रेंस एग्जाम में सवाल पूछे जाते हैं. एग्जाम में अन्य सब्जेक्ट्स के मुकाबले करेंट अफेयर्स के प्रश्नों के सही जवाब देने वाले स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट में रैंकिंग बेहतर आती है. स्टूडेंट्स की इसी सुविधा के लिए हम एक 'करेंट अफेयर्स सीरीज' की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें हम हर शनिवार और रविवार को 10 सवाल और उनके जवाब देंगे. तो इसी कड़ी में आइए जानते हैं आज के 10 सवाल और उनके जवाब...

Question 1: चीन किस देश को पीछे कर दुनिया का सबसे अमीर देश बना?
Answer: अमेरिका

Question 2: BSF स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
Answer: 1 दिसंबर

Question 3: फिल्म स्टार संजय दत्त को किस राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया?
Answer: अरुणाचल प्रदेश

Question 4: मलेशिया ओपन स्क्वैश चैंपियनशिप- 2021 किसने जीती?
Answer: सौरव घोषाल

Question 5: मरियम वेबस्टर ने वर्ड ऑफ द ईयर किसे चुना?
Answer: वैक्सीन

Question 6: किस राज्य ने 'Call Your Cop' ऐप लॉन्च की?
Answer: नागालैंड (पुलिस को बुलाने के लिए)

Question 7: IIT रुड़की कितने साल पुराना है?
Answer: 175 साल (25 नवंबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है)

Question 8: टाइम मैगजीन इंडिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड किसे मिला?
Answer: डीसी सिंघानिया

Question 9: दुनिया का पहला 'Dart Mission' किसने लॉन्च किया?
Answer: NASA, अमेरिका

Question 10: इंडिया-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दो मैचों में कितने खिलाड़ियों ने कप्तानी की?
Answer: 4; अंजिक्य रहाणे और केन विलियमसन (पहला मैच); विराट कोहली और टॉम लेथम (दूसरा मैच) 

WATCH LIVE TV

Trending news