Assembly Elections Result 2018 : काउंटिंग शुरू, रिजल्‍ट देखें eciresults.nic.in पर
Advertisement
trendingNow1477529

Assembly Elections Result 2018 : काउंटिंग शुरू, रिजल्‍ट देखें eciresults.nic.in पर

केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 विधानसभा के नतीजे दिखाने का खास इंतजाम किया है. इसे  http://eciresults.nic.in पर देखा जा सकता है.

काउंटिंग शुरू हो चुकी है. आयोग ने इसे देखने के खास इंतजाम किए हैं. (फाइल फोटो)

Assembly Elections Result 2018 : केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 विधानसभा के नतीजे दिखाने का खास इंतजाम किया है. इसे  http://eciresults.nic.in पर देखा जा सकता है. मतगणना के रुझान और फाइनल नतीजे यहीं घोषित होंगे. साथ ही अपडेट भी होता रहेगा. इसमें वोटों की संख्‍या, सीट, प्रत्‍याशी का नाम, पार्टी का नाम, पार्टीवार और प्रत्‍याशी वार ट्रेंड भी देखने को मिलेंगे.

Mizoram Assembly Elections 2018 : मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग हुई थी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से 13 केंद्रों पर शुरू हो गई. ये 13 केंद्र 8 जिलों में बनाए गए हैं.

Telangana Assembly elections 2018 : तेलंगाना की किस्मत का फैसला भी आज ही होगा. तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई. इसके नतीजों से 1821 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा. राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में 73.20% वोटिंग हुई थी. 

Rajasthan Assembly elections 2018 : राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर सात दिसंबर को वोटिंग हुई थी. लगभग 20,000 कर्मचारी सुबह आठ बजे से मतगणना करने लगे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 35 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. इनमें से जयपुर और जोधपुर में दो-दो केंद्रों पर तथा बाकी 31 जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है.

Chattisgarh Assembly elections 2018 : छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव हुए हैं. मतगणना के लिए 5184 गणनाकर्मी और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. प्रत्येक हॉल में मतगणना के लिए 14 टेबल, रिटर्निंग ऑफिसर मेज और डाक मतपत्रों की गणना की मेज होगी.

Madhya Pradesh Assembly elections 2018 : मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुए थे. मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने बताया ‘मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. यह मतगणना 51 जिलों में होगी और लगभग 1200 सीसीटीवी की निगरानी में होगी.

Trending news