Maharashtra : सूत्रों के मुताबिक, कल देर रात अहमद पटेल और उद्धव ठाकरे के बीच हुई बातचीत में अहमद पटेल ने उन्हें चिंता न करने का भरोसा दिलाया.
Trending Photos
नई दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन के लिए शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के बीच बातचीत के क्रम के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के रणनीतिकार अहमद पटेल ने उद्धव ठाकरे से बातचीत की. उन्होंने ठाकरे को भरोसा दिलाया है कि चिंता की बात नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, कल देर रात अहमद पटेल और उद्धव ठाकरे के बीच हुई बातचीत में अहमद पटेल ने उन्हें चिंता न करने का भरोसा दिलाया.
अहमद पटेल ने कांग्रेस की तरफ ने उद्धव ठाकरे को भरोसा दिला दिया है कि शिवसेना के नेतृत्व में ही फिलहाल सरकार बनेगी.
सूत्रों के अनुसार, उद्धव ठाकरे से एक हफ्ते रूकने को कहा गया है. उन्हें कहा गया है कि कांग्रेस और एनसीपी मिलकर आपस में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बना रहे हैं और जब यह सारे बिंदु तय हो जाएंगे, उसके बाद शिवसेना से चर्चा करके कॉमन मिनिमम प्रोग्राम फाइनल हो जाएगा और सरकार गठन की प्रक्रिया यह तीनों दल मिलकर शुरू कर देंगे.