आनंद मंडल (Anand Mandal) के 'इंसान' (Insan) की कहानी दर्शकों के दिल में उतरी, फैंस ने कहा-'समाज का आईना'
Trending Photos
नई दिल्ली: यूट्यूबर आनंद मंडल (Anand Mandal) के यूट्यूब चैनल 'आनंद मंडल' का लेटेस्ट वीडियो 'इंसान- रियल स्टोरी ऑफ पुअर बॉय' की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. बता दें कि, आनंद ने इस वीडियो को 2 दिन पहले यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड किया था, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है.
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि वीडियो की कहानी दर्शकों के दिल को छू रही है. दरअसल, वीडियो की कहानी में एक ऐसे गरीब लड़के को दिखाया गया है, जो अपने घर की ज़िम्मेदरियों के चलते नौकर बनकर एक घर में 5 साल से काम कर रहा होता है. एक दिन उसकी मां की तबियत अचानक बिगड़ जाती है, और जब वह अपने काम के पिछले बचे पैसे अपनी मालकिन से मांगता है. तब उसकी मालकिन उस पर चोरी का इल्जाम लगा कर उसे घर से निकाल देती है, और उसके बचे हुए पैसे भी उसे नहीं देती है.
हम आगे देखते हैं कि उसकी मालकिन के पति जब घर आते हैं, और वो अपने पति को सब बताती है. तब उसका पति महिला पर गुस्सा होता है, और अपनी पत्नी को लेकर उस गरीब लड़के के पास जाकर माफी मांगते हुए उसके सारे पैसे उसे वापस कर देता है. यहां वह लड़का भी अपने दिल की बात कहते हुए उन्हें माफ कर देता है.
अगर, हम देखें तो यह कहानी कहीं न कहीं आज के समाज का आईना है. इस वीडियो के कंटेंट पर आंनद भी आखिरी में आकर अपनी ऑडियंस को एक मैसेज देते हैं, जो इस समाज की कड़वी सच्चाई को दर्शाता है. आंनद के फैंस भी उन्हें लिखते हैं, 'ये समाज का आईना है, और मैं कहूँ तो आपकी हर वीडियो से कुछ न कुछ सिखने को मिलता है.'
बता दें कि, राजस्थान में बिकानेर के एक छोटे से गांव कोलायत से ताल्लुक रखने वाले आनंद महज 21 साल के हैं. वहीं, अब वह दिल्ली में रहते हैं. आंनद कहते हैं, 'मैं अपने चैनल पर मोटिवेशनल वीडियो बनाता हूँ, ताकि लोग उसकी स्टोरी से इंस्पिरेशन ले सकें.'
आनंद के यूट्यूब चैनल से टोटल 1.01 मिलियन सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं, और अब तक टोटल व्यूज 165,759,146 है. वहीं, उनका फेसबुक पर भी एक पेज है, जिसको 2,330,719 लोग फॉलो कर रहे हैं. आंनद के वीडियो ज़्यादातर एंटरटेनमेंट, मोटिवेशनल और शार्ट फिल्म की स्टोरी फॉरमेट पर बेस्ड होती है. अगर, हम सोशल मीडिया हैंडल्स के टोटल फॉलोवर्स को देखे, तो आंनद को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं, उनके टोटल व्यूज 1 बिलियन से ऊपर हैं.