फिल्म की कहानी पिता और पुत्र के रिश्ते को दर्शाती है, जिसमें सबसे अहम किरदार है कविता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में लोकडाउन की स्थिति बनी थी, लेकिन अब इसमें थोड़ा छूट जरूर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान घर पर परिवार का साथ कितना खूबसुरत है इसका अर्थ कई लोगों ने जाना. कुछ उसी तरह परिवार के ही एक पहलू को दिखाती है शार्ट फिल्म 'मिष्टि दोई'.
15 मिनट की इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला है. फिल्म की कहानी पिता और पुत्र के रिश्ते को दर्शाती है, जिसमें सबसे अहम किरदार है कविता है. कविता का पात्र करनी वाली भावना मुंजाल फिल्म की इस लोकप्रियता से बेहद उत्साहित हैं. वह कहती हैं कि 'डिज्नी हॉटस्टार एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, वहां अपनी फिल्म का पोस्टर देखना ही एक सपना पूरा होने जैसा है, मैं खुश हूं कि फिल्म के डायरेक्टर शिबू साबले ने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया.'
इस शार्ट फिल्म के अलावा भावना ने वूट एप्प की पॉपुलर सीरीज 'असुर' में भी काम किया. असुर में अरशद वारसी और बरुन सोबती मुख्य कलाकार हैं और इस सीरीज को साल के बेहतरीन वेब शो में से एक माना गया है. भावना मुंजाल एक्टिंग में कदम रखने से पहले पत्रकार रह चुकी हैं, खबरें लिखने से लेकर खबरों में आने तक भावना का ये सफर मेहनत और लगन का प्रतीक है.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें