Ankush Raja DeviGeet 2022: अंकुश राजा का भोजपुरी देवी गीत ‘हमरा अंगनवा मईया’ चैत्र नवरात्रि से पहले हुआ वायरल
भोजपुरी देवी गीत में गायक अंकुश राजा बेहद पारंपरिक वेश में नजर आ रहे है साथ में एक्ट्रेस भी लाल रंग के परिधान में दिखाई दे रही हैं. गाने में माता रानी को अपने घर आने का निमंत्रण दे रहे है. गान में ढ़ोल बजाकर माता को खुश किया जा रहा है. इस गाने में छोटी कन्या भी दिखाई दे रही है. अंकुश राजा का देवी गीत सुनकर मन भाव विभोर हो रहा है.
Ankush Raja DeviGeet 2022: भोजपुरी फिल्मों सबसे लोकप्रिय गायक अंकुश राजा का भोजपुरी देवी गीत ‘हमरा अंगनवा मईया’ चैत्र नवरात्रि से पहले फैंस के बीच तेजी से धूम मचा रहा है. चैत्र महीना शुरू हो चुका है. यह हिंदू पंचांग के मुताबिक पहला महीना होता है. इसी महीने से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस महीने में नवरात्रि भी पड़ती हैं, जिन्हें चैत्र नवरात्रि कहते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि का महापर्व 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहा है और 11 अप्रैल 2022 तक चलेगा. ऐसे में भोजपुरी देवी गीत ट्रेंड करना शुरू कर दिया है.
इस भोजपुरी देवी गीत में गायक अंकुश राजा बेहद पारंपरिक वेश में नजर आ रहे है साथ में एक्ट्रेस भी लाल रंग के परिधान में दिखाई दे रही हैं. गाने में माता रानी को अपने घर आने का निमंत्रण दे रहे है. गान में ढ़ोल बजाकर माता को खुश किया जा रहा है. इस गाने में छोटी कन्या भी दिखाई दे रही है. अंकुश राजा का देवी गीत सुनकर मन भाव विभोर हो रहा है. इसे अंकुश राजा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. अंकुश राजा की आवाज में गाया हुआ ये देवी गीत ‘हमरा अंगनवा मईया’ को फैंस सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं. इस गाने को अब तक 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. अभी चैत्र नवरात्रि आने में 12 दिन बाकी है ऐसे में यह देवी गीत नया रिकॉर्ड बनायेगा.
अंकुश राजा के इस नए गाने ‘हमरा अंगनवा मईया’ में उनकी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वे डांडिया के पारंपरिक ड्रेस घाघरा चोली में बेहद कमाल के डांस मूव्स कर रही हैं. अंकुश राजा के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. अंकुश राजा ने इसे बेहद शानदार अंदाज में गाया है. गाने में अंकुश राजा का खास अंदाज साफ नजर आ रहा है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
इस सुपरहिट देवी गीत को गाया है अंकुश राजा ने. गाने को रजनी रंगीला और बोस रामपुरी ने लिखा है और इस गाने का संगीत शंकर सिंह ने तैयार किया है. इस गाने के कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन वीडियो निर्देशक गोल्डी जायसवाल, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी की है.
ये भी पढ़ें- पूनम दुबे ने जुल्फों से ऐसे उड़ाया होली का रंग, सोशल मीडिया पर लग गई आग
बता दें कि अंकुश राजा का नवरात्रि सॉन्ग ‘अपना मांगे सेनुर मंगिहा’यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. इस गाने में एक्टर का देसी स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो रिलीज होने के बाद से ही छा गया है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस अनीशा पांडेय दिखाई दे रही हैं. दोनों ही कालाकारों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इस गाने में एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस से सिंदूर मांगने यानी कि पति मांगने के लिए कह रहे हैं. इस दौरान दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री आउट स्टेंडिंग लग रही है.