Raj kapoor 100th Birth Anniversary: भारतीय सिनेमा का सितारा और शोमैन राज कपूर का 100वां बर्थडे पूरी दुनिया मना रही है. इस मौके पर फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित किया जा रहा है. भारत का पड़ोसी पाकिस्तान भी राज कपूर साहब का बर्थडे मना रहा है.
Trending Photos
Raj Kapoor Birthday in Pakistan: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर राज कपूर साहब का 100वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. कपूर खानदान ने इस सिलसिले में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. देश में करीब 140 सिनेमाघरों में राज कपूर साहब की फिल्में दिखाई जा रही हैं. इस मौके पर पाकिस्तान भी भारतीय सिनेमा में शोमैन राज कपूर साहब का योगदान भुला नहीं पाया. पाकिस्तान में भी राज कपूर साहब के पेशावर स्थित घर में जन्मदिन मनाया गया.
यह भी पढ़ें: दादा कर रहा था अपनी पोतियों-बहुओं का रेप, बच्चियों ने सांता क्लॉज को लिखी चिट्ठी, पढ़कर रो देंगे
पेशावर में पैदा हुए थे राज कपूर साहब
मशहूर अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए शनिवार को पेशावर के 'कपूर हाउस' में उनके कई फैंस इकट्ठा हुए. इस मौके पर केक काटा गया. राज कपूर साहब को याद किया गया. बता दें कि 14 दिसंबर 1924 को पेशावर में राज कपूर का जन्म हुआ था.
10 करोड़ में संवारेंगे राज कपूर-दिलीप कुमार के घर
इस मौके पर राज कपूर और दिलीप कुमार साहब के घरों के जीर्णोद्धार के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा 10 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा का भी स्वागत किया गया. पेशावर के प्रसिद्ध किस्सा खवानी बाजार के पास स्थित दोनों घरों को पेशावर के भारतीय सिनेमा से गहरे संबंधों के प्रतीक के रूप में माना जाता है.
Happy Birthday to Raj Kapoor
His 100th birthday was celebrated today at his birth place "Kapoor Haveli" Peshawar Pakistan pic.twitter.com/3GrCbDAM5J
— Muhammad Faheem (@MeFaheem) December 14, 2024
सिनेमा पर राज कपूर की अमिट छाप
कल्चरल हेरिटेज काउंसिल (सीएचसी) और पुरातत्व निदेशालय खैबर पख्तूनख्वा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस समारोह में कपूर की विरासत को याद करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कपूर के पाकिस्तान से संबंधों पर बल दिया और सिनेमा पर उनकी अमिट छाप की प्रशंसा की.
कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पेशावर के ढाकी नलबंदी में हुआ था और 1988 में उनका निधन हो गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पाक-ईरान ट्रेड एंड इवेस्टमेंट काउंसिल के सचिव मोहम्मद हुसैन हैदरी शामिल हुए. बता दें कि दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर ने अपने 40 साल के करियर के दौरान 'आवारा', 'बरसात', 'श्री 420', 'संगम' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्में बनाईं. (एजेंसी इनपुट के साथ)