'यारा तेरी यारी' दिखेगा अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडेय का जलवा
Advertisement
trendingNow1429141

'यारा तेरी यारी' दिखेगा अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडेय का जलवा

हैप्पी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह हैं.

पूरी फिल्म की शूटिंग झारखंड के रांची शहर के खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है.

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म जगत में हिंदी फिल्मों के टाइटल पर फिल्म निर्माण का प्रचलन दो सालों से शुरू हो गया है. अब इसी दशक में हिंदी टाइटल पर भोजपुरी फिल्म 'यारा तेरी यारी' का निर्माण हाल में ही सम्पन किया गया. हैप्पी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह हैं, जो 'पवन राजा' जैसी हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. वहीं, निर्देशक शिवजीत कुमार, लेखक वीरू ठाकुर, संगीत छोटे बाबा, डीओपी वेकेंट महेश, एक्शन प्रदीप खड़का व प्रचारक सोनू निगम हैं. 

झारखंड के रांची में शूट की गई है फिल्म
दोस्ती पर आधारित फिल्म का मूल विषय वस्तु यह है कि आज के समय में दोस्ती किस प्रकार के होते है? और दोस्त कैसे एक दूसरे के लिए मददगार बनते हैं. यह सारी चीजें फिल्म का यूएसपी है. फिल्म पूरी तरह से परिवारिक है. फिल्म के मुख्य कलाकार अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडेय, निधि झा, प्रीति विश्वास, आनंद मोहन, विनोद मिश्रा, धामा वर्मा, संजीव मिश्रा देव सिंह व अन्य हैं. गौरतलब है कि पूरी फिल्म की शूटिंग झारखंड के रांची शहर के खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है. फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चालू है.  

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news