EXCLUSIVE: भोजपुरी फिल्मों से कुछ ऐसे मिली शुभी शर्मा को पहचान, देखें उनकी Latest Pics
Advertisement
trendingNow1413366

EXCLUSIVE: भोजपुरी फिल्मों से कुछ ऐसे मिली शुभी शर्मा को पहचान, देखें उनकी Latest Pics

Zee News Digital से हुई शुभी शर्मा की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली है और इसी के कारण आज वह एक सफल अभिनेत्री के रूप में देखी जाती हैं.

शुभी जल्द ही रवि किशन के साथ अपनी आगामी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में नजर आने वाली हैं.

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस शुभी शर्मा आज किसी भी पहचान के लिए मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी फिल्मों तक अपनी शानदार अभिनय के बदौलत देशभर में पहचान बना चुकीं शुभी जल्द ही रवि किशन के साथ अपनी आगामी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में नजर आने वाली हैं. शुभी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', रवि किशन, पवन सिंह जैसे तमाम भोजपुरी के दिग्गज अभिनेताओं के साथ फिल्में कर चुकी हैं. Zee News Digital से हुई शुभी शर्मा की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली है और इसी के कारण आज वह एक सफल अभिनेत्री के रूप में देखी जाती हैं.

  1. भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में नजर आने वाली हैं शुभी शर्मा.
  2. बचपन में इंडियन नेवी में जाना चाहती थीं शुभी शर्मा.
  3. 'चलनी से चालल दूल्हा' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: आखिरकार एक हुए दो दोस्त! खेसारीलाल यादव के घर पहुंचे पवन सिंह- पढ़िए क्या कहा?

fallback

राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वालीं शुभी शर्मा ने बताया कि जब वह छोटी थीं तो वह इंडियन नेवी में जाना चाहती थीं, लेकिन क्लास 10 तक आते-आते उनका रुख फिल्मों की तरफ हो गया. उन्होंने अपनी अभिनय की शुरुआत लोकल लेवल पर की, लेकिन बाद में मुंबई आ गईं और उन्हें भोजपुरी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. इस दौरान शुभी ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए एमए (MA) किया. उन्होंने 'चलनी से चालल दूल्हा' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. पहली फिल्म से ही शुभी को अच्छी पहचान मिली. फिर क्या था शुभी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बारी-बारी से उन्होंने कई भोजपुरी फिल्में कीं, जिनमें से कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई.

fallback

इस दौरान शुभी को कई भोजपुरी फिल्मों के अवॉर्ड्स भी मिले, जो उनके हौसले को बुलंद करने के लिए काफी थें. भोजपुरी के साथ-साथ शुभी ने हिंदी फिल्मों को भी अपना साथी बनाए रखा. उन्होंने 'ऑब्जेक्शन माई गॉड', 'मनी है तो हनी है' और 'वेलकम बैक 2' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. 'ऑब्जेक्शन माई गॉड' शुभी की अपकमिंग हिंदी मूवी है. साथ ही उन्होंने बंगाली और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में रिलीज हुई शुभी की भोजपुरी फिल्म 'बॉर्डर' की देशभर में तारीफ हुई. दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की इस फिल्म को लोगों ने भोजपुरी फिल्मों में एक नई क्रांति के रूप में देखा, जिसमें कहीं भी कोई अश्लीलताएं नहीं परोसी गई थीं. यह एक फुल फैमिली पैक फिल्म थी, जिसने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया और अभी भी इस फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है.

fallback

आज शुभी जो कुछ भी हैं, उसमें उनकी 'मेहनत' और उनके 'परिवार वालों का सपोर्ट' का महत्वपूर्ण रोल है. शुभी बताती हैं कि जब वह इस क्षेत्र में आना चाहती थीं, तो परिवार वालों ने उनका पूरा सहयोग दिया, हालांकि शुरुआती दौर में उनके पिता जी इस बात पर राजी नहीं थे कि उनकी बेटी इस क्षेत्र में आए, लेकिन वक्त के साथ-साथ शुभी के पिता जी को भी यह समझ में आ गया कि शुभी इस क्षेत्र में काफी आगे जा सकती है. शुभी ने कहा कि शुरुआती दौर में उनकी मां और दीदी का सपोर्ट बहुत मिला. जब शुभी जयपुर से मुंबई का सफर तय कर रही थीं तो उनके पास सिर्फ एक साल था. घरवालों ने उन्हें एक साल का वक्त दिया था, इस दौरान उन्हें कभी पैसों की चिंता नहीं करनी पड़ी, क्योंकि उनके घरवाले उनके साथ थे. 

fallback

शुभी ने एक साल के अंदर खुद को स्थापित किया, जिससे उनके परिवारवालों को बेहद खुशी हुई. शुभी आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनकी मेहनत और काम के प्रति लगन ने उन्हें वह प्रसिद्धि प्रदान की है, जो एक सक्सेसफुल पर्सन में होता है. वहीं, भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलताओं पर किए गए एक सवाल पर शुभी ने बताया कि भोजपुरी फिल्में अब एक नए दौर में प्रेवश कर चुका है, जहां अश्लीलता नाम की कोई शब्द नहीं होती, बस कुछ ऐसे लोग हैं जो डबल मिनिंग वाली छोटे-मोटे एल्बम निकालते हैं, जिससे भोजपुरी फिल्में बदनाम होती है. उन्होंने हालिया रिलीज हुई 'बॉर्डर' जैसी भोजपुरी फिल्म का उदाहरण देते हुए बताया कि इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ लोगों ने देखा और इसकी हर जगह तारीफें भी हुईं.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news