रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया गया खेसारीलाल यादव का यह गाना, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1544005

रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया गया खेसारीलाल यादव का यह गाना, देखें VIDEO

वेब म्यूजिक द्वारा 19 जून 2019 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 621,805 बार देखा जा चुका है. खेसारीलाल का यह गाना अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

इस गाने अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूबू)

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव और मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ इस साल ईद के अवसर पर 5 जून को देशभर में रिलीज हुई. एक तरफ जहां खेसारीलाल की यह फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, वहीं दूसरी फिल्म का एक गाना 'खोल देस' इंटरनेट पर तलहका मचा रहा है. इस गाने में उनके साथ भोजपुरी की मशहूर अदाकारा सुभी शर्मा नजर आ रही हैं. वेब म्यूजिक द्वारा 19 जून 2019 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 621,805 बार देखा जा चुका है. खेसारीलाल का यह गाना अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
 
बेहद पसंद किया जा रहा है ‘कुली नंबर1’
गौरतलब है कि बिहार में फिल्‍म ‘कुली नंबर1’ को खुद लालबाबू पंडित रिलीज किया, जो इस फिल्‍म के निर्देशक भी हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में कुमार, यूपी और दिल्‍ली में डॉ करीम, मुंबई में शरद जोशी व पंजाब में हरेंद्र सिंह फिल्‍म को रिलीज किया. यह फिल्‍म नेपाल में भी रिलीज की गई है. लालबाबू पंडित ने क्रिटिक्‍स के उस सवाल का भी जवाब दिया, जिसमें कहा गया था कि फिल्‍म का टाइटल ट्रेलर से मैच नहीं करता है. 

इस पर उन्‍होंने कहा कि हमारे यहां एक साइकोलॉजी है कि लाल कपड़े में स्‍टेशन के बाहर बोझ उठाने वाला ही कुली है, लेकिन इस फिल्‍म में ‘कुली’ को व्‍यापक तौर पर दिखाया गया है. हमारा मानना है कि समाज का बोझ उठाने वाला भी कुली है. हमने इसे बखूबी पोट्रे भी किया है, जिन्‍हें ऐतराज है, वे हमारी फिल्‍म जरूर देखें. आपकी दुविधा का समाधान हो जाएगा. 

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news