खेसारी लाल यादव का गाना `टिकुलिया सईया` का वीडियो देखा क्या आपने, Video रिलीज
खेसारी लाल यादव के गाने `टिकुलिया सईया` (Tikuliya Saiya) को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. यह गाना रिलीज के बाद से अब तक 1,546,442 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में अपनी गायकी और अदाकारी के दम पर सुपरस्टार बन चुके खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) को चाहने वाले बड़ी संख्या में हैं. खेसारी लाल यादव के गाने चाहे फिल्मी हो, अन्य गीत हों या भक्ति वाले रिलीज के साथ ही धमाल मचा देते हैं. खेसारी के गानों का इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्री से रहता हैं. ऐसे में खेसारी लाल का एक नया गाना तेजी से यूट्यूब पर सर्च किया और देखा जा रहा है. यह गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. आपको बता दें कि खेसारी लाल का गाना 'टिकुलिया सईया' (Tikuliya Saiya) रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है.
खेसारी लाल यादव के प्रशंसकों और फॉलोअर्स कैसे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पुराने से पुराने गानों को आप यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में देख सकते हैं. उनका एक ऐसा ही नया गाना 'टिकुलिया सईया' (Tikuliya Saiya) यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को Khesari Lal Yadav और वर्षा वर्मा (Varsha Verma) ने गाया है.
खेसारी लाल यादव के गाने 'टिकुलिया सईया' (Tikuliya Saiya) को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. यह गाना रिलीज के बाद से अब तक 1,546,442 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को 72 हजार के ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- खेसारी के गाने ' राम जी बनवले बाड़े' ने मचा दिया है गर्दा, Video वायरल
खेसारी लाल यादव और वर्षा वर्मा के इस गाने 'टिकुलिया सईया' (Tikuliya Saiya) के बोल लिखे हैं पवन पांडे (Pawan Pandey) ने और म्यूजिक डायरेक्टर टिंकू तूफान केसरी (Tinku Tufan Keshari) हैं. इस वीडियो के डायरेक्टर पवन पाल (Pawan Paal) हैं.