पवन सिंह और Monalisa का भोजपुरी गाना में दिखा दम, गाना ‘देखे वाली चीज बा ओढ़निया में’ वायरल
Advertisement
trendingNow11052295

पवन सिंह और Monalisa का भोजपुरी गाना में दिखा दम, गाना ‘देखे वाली चीज बा ओढ़निया में’ वायरल

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) और  एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की जोड़ी आज भी आग लगाती है, इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. ये जोड़ी जब भी किसी सॉन्ग या फिल्म में एक साथ नजर आते हैं धूम मचा देते हैं.

पवन सिंह और मोनालिसा का रोमांटिक सॉन्ग हो गया वायरल.

Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) और  एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की जोड़ी आज भी आग लगाती है, इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. ये जोड़ी जब भी किसी सॉन्ग या फिल्म में एक साथ नजर आते हैं धूम मचा देते हैं. इन दोनों की जोड़ी का एक गाना  ‘देखे वाली चीज बा ओढ़निया में ’ (Dekhe Wali Chij Ba Odhaniya Me) सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. यह गाना भोजपुरी सुपरहिट फिल्म 'दरार' (Darar) का है. 

 

इससे पहले भी भोजपुरी सिनेमा में जलवा बिखेर चुकी खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) फैंस के बीच अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और पवन सिंह की जोड़ी का ये गाना आज भी फैंस को अपना दिवाना  बना रही है.

पवन सिंह का सुपरहिट भोजपुरी गाना ‘देखे वाली चीज बा ओढ़निया में ’ फैन्स की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इस गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की कमाल की जोड़ी नजर आ रही है. दोनों की गजब केमिस्ट्री ने गाने में चार चांद लगा दिये हैं. 

ये भी पढ़ें- Samar Singh का गाना ‘करबटिया 2’ हुआ रिलीज, गाने में दिखा देसी ठेठ अंदाज

गाने में दमदार रोमांस के साथ-साथ धमाकेदार डांस भी कर रहे हैं. गाने के बोल भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं. गाने के वीडियो पर अब तक 8,314,188 व्यूज आ चुके हैं, जिसकी संख्या लगातार बढ़ रही है. ये गाना सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग में से एक है. इस गाने नें लाखों में लाइक्स और कमेंट्स भी बटोरे हैं.

गाने के बारे में बात की जाए तो, इसको पवन सिंह ने खुद गाया है. गाने का म्यूजिक और पवन सिंह की आवाज ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है. इस गाने के लिरिक्स Vinay Bihari के हैं. यह गाना भोजपुरी सुपरहिट फिल्म  'दरार' का है. 

Trending news