Amrapali Dubey ने चिंटू पांडे को धमकाया `मैं आई हूँ बंगाल से`, Video हुआ वायरल
फिल्म `विवाह2` (Vivah2) के इस गाने `मैं आई हूँ बंगाल से` (Main Aayi Hoon Bangal Se) को राकेश मिश्रा और आरोही भारद्वाज (Rakesh Mishra, Aarohi Bhardwaj) ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने को Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां अबतक इस गाने को 154,358 से ज्यादा लोगों ने देखा है.
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali dubey) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirhua) की जोड़ी को भोजपुरी की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है. भोजपुरी के दर्शक इन दोनों को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन आम्रपाली ने भोजपुरी के दूसरे अभिनेताओं के साथ मिलकर भी सिनेमा के पर्दे पर धमाल मचाया है. ऐसे में आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) को एक साथ आप एक वीडियो में देख सकते हैं. यह वीडियो रिलीज के साथ ही वायरल हो रहा है.
प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) और आम्रपाली दुबे (Amrapali dubey) की फिल्म 'विवाह2' (Vivah2) का एक गाना है जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस फिल्म के इस गाने 'मैं आई हूँ बंगाल से' (Main Aayi Hoon Bangal Se) में दोनों ने अपनी आदाकारी का जलवा बिखेरा है, इस गाने के वीडियो में आम्रपाली की अदाएं आपके पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. गाने के वीडियो में वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.
फिल्म 'विवाह2' (Vivah2) के इस गाने 'मैं आई हूँ बंगाल से' (Main Aayi Hoon Bangal Se) को राकेश मिश्रा और आरोही भारद्वाज (Rakesh Mishra, Aarohi Bhardwaj) ने अपनी आवाज से सजाया है. इस गाने को Enterr10 Rangeela के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जहां अबतक इस गाने को 154,358 से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो को 5K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस फिल्म के रिलीज का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Akshara Singh और Khesari Lal के इस गाने ने बढ़ा दिया है इंटरनेट का तापमान, Video देखें
फिल्म 'विवाह2' (Vivah2) में प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, सहर आफ्शा, प्रियांशु सिंह, मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं इसका संगीत ओम झा ने दिया है, जबकि इसके गीत लिखे हैं श्याम देहाती ने. फिल्म की कहानी मनोज कुमार कुशवाहा ने लिखे हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट प्रेमांशु सिंह ने किया, वहीं इसको प्रोड्यूस निशांत उज्जवल ने किया है. फिल्म के इस गाने को जमकर यूट्यूब पर सर्च किया जा रहा है.