Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)के चहेते कलाकार और गायक प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) के गाने चाहे फिल्मी हो या भक्ति वाले रिलीज के साथ ही धमाल मचा  देते हैं. प्रमोद प्रेमी यादव के गाने का इंतजार फैंस को बड़ी बेसब्री से रहता हैं. प्रमोद का एक नया गाना तेजी से यूट्यूब पर सर्च किए और देखे जा रहे हैं. प्रमोद प्रेमी का गाना अटैक करेला (Back Pa Attack Karela) रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रमोद प्रेमी यादव के प्रशंसकों और फॉलोअर्स कैसे हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पुराने से पुराने गानों को आप यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में देख सकते हैं. उनका एक ऐसा ही नया गाना 'अटैक करेला ' (Back Pa Attack Karela) फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 


प्रमोद प्रेमी यादव के गाने 'अटैक करेला' (Back Pa Attack Karela ) को Global Music Junction के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है. यह गाना रिलीज के बाद से अब तक 500,166 से ज्यादा लोग देख चुके हैं.  इसके साथ ही इस वीडियो को 34 हजार के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- दीपावाली पर धमाका मचाने आएगा खेसारी का गाना 'Pag Ghunghroo Baandh', तब तक देखिए TEASER


प्रमोद प्रेमी यादव के इस गाने 'अटैक करेला ' (Back Pa Attack Karela) के बोल लिखे हैं  कृष्णा बेदर्दी (Krishna Bedardi) ने और म्यूजिक डायरेक्टर  आर्या शर्मा (Arya Sharma) हैं.   इस वीडियो के डायरेक्ट (P Krishna) पी कृष्णा है.