भोजपुरी के सिंगर अभी हिंदी गाने का रीमेक बनाने पर तुले हुए हैं. हिंदी गानों का रीमेक भोजपुरी भाषा में रिलीज के साथ तेजी से वायरल भी हो रहा है. ऐसे में भोजपुरी के बड़े से बड़े सितारे भी इसमें अपना हाथ आजमा रहे हैं.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) के सुपरस्टार सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) के गानों और फिल्मों का इंतजार लोगों को बड़ी बेसब्री से रहता है. खेसारी लाल यादव को चाहनेवालों की संख्या बहुत बड़ी है. उनके दीवाने देश ही नहीं पूरी दुनिया में हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव का एक गाना जो हिंदी फिल्म के गाने का रीमेक है का Teaser आज रिलीज किया गया है. इस गाने का इंतजार भोजपुरी के दर्शक बेताबी के साथ कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) का यह आनेवाला गाना 'पग घुंघरू बांध' (Pag Ghunghroo Baandh) किशोर कुमार के गाने गाए नमक हलाल फिल्म के गाने का भोजपुरी रीमेक है. इस गाने में संगीत बप्पी लहरी ने दिया था. जबकि इस गाने के बोल लिखे थे प्रकाश मेहरा और अनजार ने (Prakash Mehra, Anjaan).
भोजपुरी के सिंगर अभी हिंदी गाने का रीमेक बनाने पर तुले हुए हैं. हिंदी गानों का रीमेक भोजपुरी भाषा में रिलीज के साथ तेजी से वायरल भी हो रहा है. ऐसे में भोजपुरी के बड़े से बड़े सितारे भी इसमें अपना हाथ आजमा रहे हैं. ऐसे में खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) ने मिलकर इस गाने के रीमेक को गाया है.
ये भी पढ़ें- डर रहे थे पवन सिंह, मोनालिसा ने कहा 'जाए दो ए राजा' Video Viral
इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ श्वेता महारा (Shweta Mahara) नजर आ रही हैं. दोनों की अदाएं देखकर आपके पसीने छुट जाएंगे. इस गाने के म्यूजिक को री-अरेंज किया है Jaideep varma (JD) ने जबकि इसके बोल में की गई तब्दिली Ajeet Mandal ने की है. इस गाने का अभी टीजर रिलीज किया गया है. दर्शकों को इस गाने के वीडियो का इंतजार करना पड़ेगा जो कि दीपावली के आसपास धमाल मचाने के लिए आएगी.