Pics : बिग बॉस फेम लोकेश कुमारी के नए लुक को देखकर रह जाएंगे दंग
Advertisement
trendingNow1431088

Pics : बिग बॉस फेम लोकेश कुमारी के नए लुक को देखकर रह जाएंगे दंग

लोकेश कुमारी ने बिग बॉस में अपनी मासूम अदाओं से सभी का मन मोह लिया था. सलमान खान उनके व्यवहार से बहुत प्रभावित थे.

बिग बॉस के बाद लोकेश का नया अवतार खूब पसंद किया जा रहा है

नई दिल्ली : आपको बिग बॉस सीजन-10 की लोकेश कुमारी के बारे में तो याद ही ना. अरे वही ना सांवरी ली, कुछ मोटी सी और साधारण कपड़े पहनने वाली लोकेश. अपने मासूम से सवालों से हर दिल में जगह बनाने वाली लोकेश का अब नया लुक सामने आया है. यह भोली सी लड़की अब हॉट गर्ल बन गई है और कूल से हॉट बनने के लिए लोकेश ने कड़ी मेहनत की है. 

उसके नए लुक को देखकर आप हैरान हो जाएंगे और हॉट लुक के लिए लोकेश ने जो पसीना बहाया है, उसे देखकर रह जाएंगे दंग. लोकेश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा ही नही लगा सकते की यह वही लोकेश है जिसे आपने बिग बॉस में देखा था.

लोकेश का नया लुक उनके चाहने वालों के होश उड़ाने के लिए काफी है. उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए लगातार जिम में पसीना बहाया है और अब भी वर्कआउट करती हैं.

 

I m back for doing my workout with #100% #energy

A post shared by Lokesh Sharma (@officiallokeshbb10) on

लोकेश का नया मेकओवर इस समय लाइम लाइट में है. वह और रियलिटी शो में रही हैं. आप इस शो में लोकेश को देखकर यही कहेंगे कि बिग बॉस वाली लोकेश पूरी तरह से टांसफार्म हो चुकी हैं. 'डेटिंग इन द डार्क' का प्रसारण एमटीवी पर हो रहा है. यह एक डच शो पर आधारित है.

fallback

इस शो में लड़के-लड़कियां अंधेरे में एकदूसरे के साथ डेट करते हैं और अपने साथी को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं. इस शो में लोकेश तीन लड़कों के साथ डेटिंग कर रही हैं. दिल्ली की रहने वाली लोकेश इस शो में आलिया के नाम से आ रही हैं. 

fallback

Lokesh Kumari

fallback

Lokesh Kumari

 

fallback

Lokesh Kumari

fallback

इससे पहले लोकेश उस समय चर्चा में आई थीं, जब वह एक कॉलेज के कार्यक्रम में काफी छोटे कपड़े पहन कर चली गई थीं. अपनी ड्रेस की वजह से वह काफी ट्रोल भी हुई थीं. काफी लोगों को लोकेश का ड्रेसिंग सेंस पसंद नहीं आया था. 

(सभी फोटो लोकेश कुमारी के इंस्टाग्राम पेज से)

Trending news