शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म के सेट से शेयर की BTS फोटोज, पूरा हुआ पहला शूटिंग शिड्यूल, विक्रांत संग करेंगी रोमांस
Advertisement
trendingNow12624489

शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म के सेट से शेयर की BTS फोटोज, पूरा हुआ पहला शूटिंग शिड्यूल, विक्रांत संग करेंगी रोमांस

Aankhon Ki Gustaakhiyan फिल्म का पहला शूटिंग शिड्यूल पूरा हो गया है. इस फिल्म के सेट की बीटीएस फोटो शनाया कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसके साथ ही ऐसा कैप्शन लिखा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

शनाया कपूर डेब्यू फिल्म

Aankhon Ki Gustaakhiyan Film: संजय कपूर और महीप कपूर की 25 साल की बेटी शनाया कपूर ने डेब्यू फिल्म का पहला शूटिंग शिड्यूल पूरा कर लिया है. एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से बीटीएस फोटो शेयर की हैं जिसमें उनका मेकअप होता हुआ नजर आ रहा है. इस फोटो के साथ ही शनाया ने पोस्ट में ऐसा कैप्शन लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.

'आंखों की गुस्ताखियां' से करेंगी डेब्यू
शनाया कपूर 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. इस फिल्म की 'बिहाइंड द सीन' फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की. इस फोटो में शनाया मेकअप कराती नजर आ रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक कलर के आउटफिट में हैं. शनाया ने एक या दो नहीं बल्कि 4 तस्वीरें सेट से शेयर की हैं. इस फोटो में एक केक भी रखा नजर आ रहा है. जिसमें लिखा है शिड्यूल रैप.

 

लिखा खूबसूरत कैप्शन

इन तस्वीरों के साख शनाया ने एक ऐसा कैप्शन लिखा जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस कैप्शन में लिखा- 'स्पेशल.' एक्ट्रेस ने जैसे ही ये फोटो शेयर की तो अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए इमोजी शेयर की.

विक्रांत संग करेंगी स्क्रीन शेयर
खास बात है कि शनाया अपनी डेब्यू फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. इस फिल्म को संतोष सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग इन दोनों ने बीते साल अक्टूबर से शुरू की थी. जब फिल्म का ऐलान हुआ था तो मेकर्स ने शनाया और विक्रांत के साथ एक फोटो शेयर की थी. साथ ही कैप्शन में लिखा था- 'प्यार अंधा होता है...या फिर अंधा प्यार होता है. मिनी फिल्म्स आपको आंखों की गुस्ताखियां के एक अनोखे सफर पर ले जाने का वादा करती है. इस सफर में हम लोगों के साथ जुड़िए.'

प्रीति जिंटा की वो 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, रिलीज होते ही बाकी सितारों को कर दिया था फेल, कमाई और IMDb रेटिंग...दोनों है तगड़ी

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mansi B (@immansibagla)

 

मेरे दिल के पास है ये किरदार

इस फिल्म में अपने रोल के बारे में बात करते हुए शनाया कपूर ने कहा कि 'ये रोल मेरे दिल के काफी करीब है. वो स्ट्रॉग है और इमोशनल भी. ये मौका मुझे मिला खुशकिस्मत हूं.' 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Trending news