Satya फिल्म जितनी ज्यादा चर्चा में रही उतना ही ज्यादा इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को पापड़ बेलने पड़े. ऐसा इसलिए क्योंक फिल्म की शूटिंग के महज तीन दिन बाद ही गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी. जानिए इस फिल्म से जुड़ा ऐसा किस्सा जिसे आप नहीं जानते होंगे.
Trending Photos
25 years of Satya: महज 2.5 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'सत्या' (Satya) की रिलीज को 25 साल हो गए हैं. ये एक ऐसी फिल्म है जिसने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के आलावा कई सितारों की किस्मत खोल दी थी. लेकिन इस फिल्म के साथ एक और फैक्ट ये जुड़ा है कि ये ऐसी फिल्म थी जो रिलीज होते ही डिजास्टर साबित हो रही थी. यहां तक कि फिल्म के मेकर्स ने भी इसे फ्लॉप मान लिया था. लेकिन अचानक ऐसा करिश्मा हुआ कि ये फिल्म ब्लॉबस्टर साबित हुई. जितनी ज्यादा ये फिल्म चर्चा में रही उतनी ही ज्यादा इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को पापड़ बेलने पड़े. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की शूटिंग के महज तीन दिन बाद ही गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई थी.
गुलशन कुमार के मर्डर ने परेशान हो गए थे तब
इस फिल्म में लीड एक्टर जेडी चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म को लेकर खुलकर बात की. जेडी ने कहा- 'फिल्म की शूटिंग शुरू होने के तीसरे दिन ही गुलशन कुमार का मर्डर हो गया था. इस खबर ने हमें हिलाकर रख दिया था.'
फिल्म ना बनाने का था प्रेशर
इसके साथ ही जेडी ने कहा- 'गुलशन कुमार की मौत के बाद हम सभी पर प्रेशर था कि हमें अंडरवर्ल्ड पर आधारित फिल्म नहीं बनाना चाहिए. लेकिन राम गोपाल वर्मा ने फैसला लिया कि वो अंडरवर्ल्ड को ग्लोरिफाई नहीं करेंगे. इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए दुनिया ने पहली बार अंडरवर्ल्ड का इमोशनल साइड देखा.'
MUMBAI KA KING KAUN? #25YearsOfSatya @RGVzoomin @anuragkashyap72 @VishalBhardwaj @ShefaliShah_ @UrmilaMatondkar #GulzarSahab #SaurabhShukla #JDChakravarthy #SandeepChowtha #Satya #BhikuMhatre pic.twitter.com/kId5qKJ6Kh
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 3, 2023
रामू का रहूंगा कर्जदार
इस फिल्म को लेकर मनोज बाजपेयी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'इस फिल्म से पहले मेरा कोई करियर नहीं था. मुझे छोटे रोल मिल रहे थे. लेकिन सत्या ने मुझे करियर दिया है. इतना ही नहीं एक्टर ने फिल्म के 25वीं एनिवर्सरी पर एक पोस्ट शेयर किया था.जिसमें लिखा था- 'मुंबई का असली किंग कौन ?' #25 years of Satya