Adaa Khan से Rani Chatterjee तक को मिला 5वां भारत आइकन अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1652801

Adaa Khan से Rani Chatterjee तक को मिला 5वां भारत आइकन अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारत आइकन अवॉर्ड्स (Bharat Icon Award) के सीएमडी अखिल बंसल ने इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में भारत आइकन अवॉर्ड के पांचवें संस्करण का आयोजन किया.

इस अवॉर्ड फंक्शन में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, डायरेक्टर राजकुमार पांडेय और चिंटू पांडेय भी शामिल हुए (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

मुंबई: 5वें भारत आइकॉन अवॉर्ड (5th Bharat Icon Award) के इवेंट के लिए जुहू के इस्कॉन में सितारे उमड़ पड़े. भारत आइकन अवॉर्ड्स के सीएमडी अखिल बंसल ने इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में भारत आइकन अवॉर्ड के पांचवें संस्करण का आयोजन किया, जहां उन्होंने बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मान से नवाजा. यह पुरस्कार रॉयल हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था. 

  1. इस अवॉर्ड के पीछे स्वच्छ भारत अभियान को फोकस करना है
  2. 'सेव द गर्ल चाइल्ड' को भी फोकस करना है इसका उद्देश्य
  3. इस अवॉर्ड नाईट के लिए मिस इंडिया सिमरन आहूजा एंकर थी
 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

इस पुरस्कार के पीछे स्वच्छ भारत अभियान और सेव द गर्ल चाइल्ड को फोकस करना है. अभिनेता विकास गुप्ता, गौरव शर्मा, डिजाइनर रोहित वर्मा, निर्देशक-निर्माता अनिल शर्मा, के सी बोकाडिया, धीरज कुमार, मेहुल कुमार, फ्लोरा सैनी, रिधिमा तिवारी, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, प्रदीप पांडे, मंजू लोढ़ा, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, अदा खान जैसी कई हस्तियों को समारोह में पुरस्कार मिला. 

fallback

इस अवॉर्ड नाईट के लिए मिस इंडिया सिमरन आहूजा एंकर थी. भारत आइकॉन अवॉर्ड कार्यक्रम में सितारों की भीड़ नजर आयी. अखिल बंसल द्वारा आयोजित पांचवें भारत आइकॉन अवॉर्ड में फिल्म, टीवी जगत, सामाजिक और बिजनेस से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया. अखिल बंसल ने हस्तियों को अवॉर्ड देकर उनका सम्मान बढ़ाया. इस अवॉर्ड फंक्शन में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी, डायरेक्टर राजकुमार पांडेय और चिंटू पांडेय भी शामिल हुए.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news