Dalip Tahil Jail: 65 साल के एक्टर दलीप ताहिल को हुई जेल, इस केस में मिली सजा
Advertisement
trendingNow11925756

Dalip Tahil Jail: 65 साल के एक्टर दलीप ताहिल को हुई जेल, इस केस में मिली सजा

Dalip Tahil से जुड़ी बड़ी खबर है. कई फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर को 2 महीने की जेल हो गई है. दलीप को ये जेल 2018 में ड्रंक एंड ड्राइव की वजह से हुई. 

दलीप ताहिल को हुई जेल

Dalip Tahil Jail: बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल को लेकर बड़ी खबर है. दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइव केस में 2 महीने की जेल को हो गई है. ये केस साल 2018 का है. दलीप नशे में धुत होकर एक ऑटो को टक्कर मार दी थी. इस घटना में एक महिला घायल हो गई थी. इसी केस में 5 साल बाद फैसला आया है.

कोर्ट का बड़ा फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उस सबूतों पर भरोसा करते हुए कोर्ट ने ये फैसला लिया. डॉक्टर की रिपोर्ट में शराब की गंध, एक्टर सही से चल नहीं पा रहे थे, पुतलियां फैली हुई थीं और सही से बोलचाल नहीं कर पा रहे थे. मजिस्ट्रेट ने इन सभी सबूतों को ध्यान में रखकर दलीप ताहिल को दोषी ठहराया और दो महीने की कारावास की सजा सुनाई.

 

जानिए क्या था पूरा मामला?
ये पूरा मामला साल 2018 का यानी कि 5 साल पुराना है. उस वक्त एक्टर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. एक्टर पर नशे में गाड़ी चलाने और कार से एक ऑटो को टक्कर मारने का आरोप था. इस हादसे में ऑटो में सवार महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी. ये केस चलता रहा लेकिन एक्टर बेल पर रिहा हो गए थे. अब इस केस पर फैसला आया है. खबरों की मानें तो दिलीप ऑटो को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गए थे.

कई फिल्मों में आ चुके नजर
दलीप ताहिल बॉलीवुड में कई सालों से हैं. ज्यादातर फिल्मों में विलेन की भूमिका में ही दिखे. दिलीप ताहिल की फिल्मों की बात करें तो उसमें 'बाजीगर', 'कयामत से कयामत तक', 'राजा', 'आखिरी रास्ता', 'दौलत की जंग' और 'कहो ना प्यार है' शामिल हैं.

 

Trending news