Ira Khan Wedding: आमिर खान के भाई फैसल ने रिवील किया आयरा का पूरा प्लान, पहले कोर्ट मैरिज; फिर उदयपुर में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग!
Advertisement
trendingNow12039792

Ira Khan Wedding: आमिर खान के भाई फैसल ने रिवील किया आयरा का पूरा प्लान, पहले कोर्ट मैरिज; फिर उदयपुर में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग!

Aamir Khan की लाडली बेटी आयरा खान 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर रही हैं. शादी की तैयारियों में आमिर खान और रीना दत्ता काफी ज्यादा बिजी हैं. इस बीच भतीजी की शादी को लेकर फैसल खान ने पूरा वेडिंग प्लान रिवील कर दिया है.

 

फैसल खान ने रिवील किया आयरा और नुपुर का वेडिंग प्लान

Ira Khan Nupur Wedding: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं. खबरों की मानें तो ये दोनों सितारे 3 जनवरी को कोट मैरिज करेंगे. इस बीच आमिर खान के भाई फैसल खान ने भतीजी की शादी के पूरे प्लान को रिवील कर दिया. इसके साथ ही ये भी बताया कि इस शादी को ग्रैंड करने के लिए किस जगह पर ये दोनों सितारे शादी के बंधन में बंधेंगे.

उदयपुर में है शादी
फैसल खान (Faizal Khan) का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैसल खान ने बताया- 'आयरा की शादी के फंक्शन 3 जनवरी को शुरू होंगे. इसके बाद उदयपुर में शादी के कुछ फंक्शंस होंगे. वहीं 13 जनवरी को मुंबई में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों के लिए शानदार फंक्शन रखा जाएगा.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

 

कब से कब तक चलेंगे फंक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरा खान (Ira Khan) और नुपुर 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद उदयुपर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. इन दोनों के शादी के फंक्शन 3 जनवरी से 13 जनवरी तक होंगे. आयरा और नुपुर की बीते महीने यानी कि दिसंबर में केलवन सेरेमनी हुई थी. जिसके वीडियो और फोटोज को आयरा ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था.

 

 

 

 

रोशनी से सजा आमिर खान का घर
बेटी की शादी की तैयारियों में आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता काफी बिजी हैं. आमिर खान और रीना दोनों का ही घर रोशनी से जगमगा रहा है. इसके पहले नुपुर ने भी अपने घर के अंदर का नजारा दिखाया था जो फूलों से सजा हुआ था. आपको बता दें, आयरा खान मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करती हैं तो वहीं नुपुर शिखरे जिम ट्रेनर हैं. दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर साथ की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं.

Trending news