साईं के निधन के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी ट्वीट कर उनकी आत्मा की शांति की दुआ की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'पीके' और 'रॉक ऑन' जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर साईं गुंडेवर का निधन हो गया. साई गुंडेवर 42 साल के थे और पिछले एक साल से वो ब्रेन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे. साईं गुंडेवर का अमेरिका में इलाज कराने के दौरान निधन हो गया है. गुंडेवर के निधन की खबर ने उनके परिवार दोस्त और उनके बॉलीवुड को-स्टार को बेहद दुखी कर दिया है.
बता दें साईं ने पिछले साल अपनी बीमारी की खबर सोशल मीडिया के जरिए बताई थी, साथ ही अपनी कई फोटो को भी शेयर की. साईं पिछले 7 महीने से सोशल मीडिया से दूर थे बीमारी के चलते वो न ही अपनी कोई फोटो पोस्ट कर रहे थे और न ही किसी तरह की कोई जानकारी शेयर कर रहे थे. साईं ने कैंसर के बाद भी अपनी कई फोटो शेयर की थी जिसमें उनके चेहरे और शरीर में काफी बदलाव देखा जा सकता हैं.
साईं के निधन के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी ट्वीट कर उनकी आत्मा की शांति की दुआ की है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय फिल्म उद्योग ने प्रतिभाशाली अभिनेता खो दिया.' बताते चले साईं ने 'पीके', 'रॉक ऑन', 'डेविड', 'आई मी और मैं', 'बाजार' और 'लव ब्रेकअप जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में साईं का छोटा सा किरदार रहा. फिल्मों से साईं को वो पहचान नहीं मिल सकी जितनी उन्हें 'स्प्लिट्सविला' से मिली. साल 2010 में साईं 'स्प्लिट्सवि'ला में नजर आए थे जहां से उन्हें काफी पहचान मिली. इसके अलावा मराठी फिल्म 'ए डॉट कॉम मॉम' में भी साई नजर आ चुके हैं.
पी. के. सारख्या लोकप्रिय चित्रपटांच्या माध्यमातून प्रेक्षकांची मने जिंकणारे अभिनेते साईप्रसाद गुंडेवार यांची कॅन्सरशी झुंज अखेर अपयशी ठरली. त्यांच्या निधनाने भारतीय चित्रपट सृष्टीने हरहुन्नरी अभिनेता गमावला आहे. भावपूर्ण श्रद्धांजली! pic.twitter.com/oHg8qDq4UF
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) May 10, 2020
पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड ने अपने कई दिगग्ज अभिनेताओं को खोया है. इरफान खान के बाद ऋषि कपूर का निधन हो गया और फिर अब साईं गुंडेवर का निधन.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें