Inside Diwali Party Photos: आर्यन खान और न्यासा देवगन की सोशल मीडिया पर प्री-दिवाली पार्टी की इनसाइड फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में दोनों एक साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Trending Photos
Aaryan Khan Naysa Devgn Photos: दिवाली से पहले कई सितारों ने अपने घर पर प्री- दिवाली पार्टी रखी. इस पार्टी में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज सितारे और उनके किड्स पहुंचे. इसी दिवाली पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज सामने अब आई हैं. खास बात है कि इन फोटोज में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान (Aaryan Khan) और अजय देवगन (Naysa Devgn) की लाडली बेटी न्यासा देवगन एक साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में इन दोनों की बॉन्डिंग देखकर कहा जा सकता है कि ये दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें सभी की नजरें आर्यन और न्यासा पर जाकर अटक रही हैं.
अमृतपाल बिंद्रा की दिवाली पार्टी में हुए स्पॉट
दिवाली से पहले फिल्ममेकर अमृतपाल बिंद्रा ने अपने घर पर शानदार प्री-दिवाली पार्टी रखी. इस पार्टी की इनसाइड फोटोज को अब Orhan Awatramani ने शेयर की हैं. खास बात है कि Orhan का नाम इन दिनों जाह्नवी कपूर संग डेटिंग की खबरों में खूब आ रहा है. Orhan ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनके अलावा आर्यन खान, न्यासा देवगन और तृप्ति डिमरी नजर आ रही हैं.
दिखी खास बॉन्डिंग
इन इनसाइड फोटोज में आर्यन खान (Aaryan Khan) और न्यासा देवगन (Naysa Devgn) के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही है. फोटोज में आर्यन खान ग्रे कलर की टी-शर्ट के साथ ब्राउन कलर का कोट पहने नजर आ रहे हैं तो वहीं न्यासा ग्रे और सिल्वर कॉम्बिनेशन का लहंगा पहने हुई हैं.
पार्टी में पहुंचे कई और सितारे
अमृपाल बिंद्रा की इस प्री-दिवाली पार्टी में कई सितारे शामिल हुए थे. जिसमें कियारा आडवाणी, शाहरुख खान, शनाया कपूर, सिद्धान्त चतुर्वेदी, श्नेता नंदा और नव्या नंदा का नाम शामिल है. आपको बता दें, अजय देवगन की बेटी न्यासा अपने स्टाइलिश और बोल्ड लुक से अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर