'लोगों को थिएटर तक लाना अब आसान नहीं...' एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' रिलीज से पहले बोले शाहिद कपूर
Advertisement
trendingNow12624411

'लोगों को थिएटर तक लाना अब आसान नहीं...' एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवा' रिलीज से पहले बोले शाहिद कपूर

Shahid Kapoor इन दिनों 'देवा' फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 31 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है. जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब एक्टर ने लोगों की सोच और फिल्म को लेकर खुलकर बात की.

शाहिद कपूर देवा फिल्म

Deva Shahid Kapoor: फिल्म इंडस्ट्री को कई सफल फिल्में देने वाले अभिनेता शाहिद कपूर अपने लुक को लेकर बेफिक्र रहते हैं. एक्टर ने अपकमिंग फिल्म 'देवा' को तमाम कोशिशों का नतीजा बताया. शाहिद ने कहा, 'देवा' बड़े पर्दे पर देखने वाली फिल्म है. न केवल किरदार, बल्कि फिल्म की दुनिया कुछ ऐसी है जिसका एक्सपीरियंस थिएटर में ही किया जाना चाहिए. 'देवा' 31 जनवरी को रिलीज हो रही है, जिसके निर्माण में काफी प्रयास के साथ कड़ी मेहनत और भावनाएं भी शामिल हैं.'

ऐसी मानसिकता बिल्कुल नहीं रखता

शाहिद का मानना है कि अपने काम से प्यार करते हैं तो उसके लिए आप हर हाल में तैयार रहते हैं और मेहनत करने से पीछे नहीं हटते हैं. 'अगर आप अपने काम से प्यार करते हैं, तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है और उससे जुड़ी मेहनत भी आसान बन जाती है. आप यह बात समझने लगते हैं. मैं कहूंगा कि काम को पूरा करने के लिए जो भी करना पड़े, करें. लेकिन मुझे लगता है कि कभी-कभी लोग सोचते हैं कि एक पेशेवर एक्टर है, तो ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती होगी, और ऐसी सोच कुछ एक्टर्स भी रखते हैं. लेकिन मैं ऐसी मानसिकता बिल्कुल नहीं रखता. मुझे लगता है कि यह एक काम है और आपको पेशेवर रूप से यह जानना चाहिए कि इसे कैसे करना है. लेकिन आपको इसे सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए फोकस करना होगा और अपना 100 फीसदी देना होगा.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)

 

 

इन फिल्मों में आए नजर

शाहिद कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने साल 2003 में 'इश्क-विश्क' से डेब्यू के बाद 'विवाह', 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'जब वी मेट', 'हैदर', 'उड़ता पंजाब', 'कबीर सिंह' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं. शाहिद हर किरदार को अपने खास अंदाज में निभाने में सहजता महसूस करते हैं और उन्होंने स्क्रीन पर हर प्रदर्शन के साथ खुद को और बेहतर बनाया है. उन्होंने बताया कि वह इसकी तैयारी कैसे करते हैं?

30 जनवरी को याद रखेंगे अक्षय कुमार, हो गया सबसे बड़ा मिरेकल, रिटर्न गिफ्ट में मिल गई 'हेरा फेरी 3'

 

 

अब थिएटर तक लोगों को लाना मुश्किल

शाहिद ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सफर है जो एक एक्टर के तौर पर आपके लिए निजी होता है और निश्चित रूप से यह दर्शकों को थिएटर में आने पर एक शानदार अनुभव देने की चाहत का एक मजबूत हिस्सा भी होता है. समय के साथ और कोविड के बाद काफी बदलाव आ चुका है. अब लोग घरों पर रहकर (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर) फिल्म या शो देखना पसंद करते हैं. हम सभी कलाकारों ने इस बात को पहचान लिया है कि अब दर्शकों को थिएटर में लाना उतना आसान नहीं है, जितना कोविड से पहले हुआ करता था. इसलिए हम इस बात से वाकिफ हैं और दर्शकों को 'देवा' के रूप में एक शानदार अनुभव देना चाहते हैं.'

 

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Trending news