अब इस एक्टर को हुआ कोरोना, बोले- इस वायरस को हल्के में मत लेना!
Advertisement
trendingNow1741575

अब इस एक्टर को हुआ कोरोना, बोले- इस वायरस को हल्के में मत लेना!

हिमांश कोहली की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, बाद में उनमें कोरोना के लक्षण विकसित होने के बाद पॉजिटिव पाया गया.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली (Himansh Kohli) के माता-पिता और बहन पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद शुक्रवार को अभिनेता ने खुद कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. इसके पहले हिमांश की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, बाद में उनमें कोरोना के लक्षण विकसित होने के बाद पॉजिटिव पाया गया.

  1. एक्टर हिमांश कोहली कोरोना पॉजिटिव
  2. इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी
  3. अभिनेता ने बताया इससे बचने का घरेलु नुख्सा

इंस्टाग्राम पर साझा की जानकारी
इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'भगवान की कृपा और आप लोगों की दुआओं से मेरा परिवार ठीक होने की दिशा में बढ़ रहा है. हम कई बार सोचते हैं कि हमारे पास बेस्ट इम्यूनिटी है, मेरे साथ कुछ नहीं होगा, हम लोग योद्धा हैं आदि. हमें ये भी लगता है कि हम अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं. माता-पिता और बहन के बाद, मेरे अंदर भी कोरोना के लक्षण विकसित होने लगे, जिसके बाद कल मैंने कोरोना जांच करवाया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं जरा भी नहीं डरा हूं, क्योंकि रिकवरी रेट काफी ज्यादा है. लेकिन मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि इस वायरस को हर कोई अपने हिसाब से ले रहा है. मैं इस वायरस को हल्के में नहीं लेता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि यह आप में से किसी के पास न पहुंचे.'

बताया इससे बचने का घरेलु नुख्सा
अभिनेता हिमांश कोहली ने इससे बचने के लिए घरेलु नुख्सा साझा किया. उन्होंने लिखा, 'सबसे पहले निंबू/हल्दी के साथ गर्म पानी का सेवन करें. दूसरा स्टीम शॉवर लें, पानी में कर्वोल प्लस मिलाएं. तीसरे इम्यूनिटी के लिए मल्टीविटामिन का सेवन करें, खासतौर से विटामिन सी, डी और बी12.' अभिनेता ने सलाह देते हुए कहा कि संक्रमण का इंतजार न करें, एहतियात बरतना शुरू कर दें.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news