Adipurush Movie: आदिपुरुष फिल्म रिलीज हो चुकी हैं और थियेटर से कई इनसाइट वीडियो भी सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक और वीडियो छाई है जिसमें थियेटर के अंदर कुछ लोग हंगामा करते दिख रहे हैं.
Trending Photos
Prabhas Adipurush Movie: आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है जिसे लेकर मिला-जुला रिव्यू फिल्म में देखने को मिल रहा है. कोई फिल्म का दीवाना बन बैठा है तो किसी को फिल्म औसत लगी है. वहीं इसकी रिलीज के बाद थियेटर में दर्शकों के रिस्पॉन्स को लेकर भी तमाम तरह की खबरें आ रही हैं. इस बीच सुनने में आया है कि हैदराबाद में प्रभास के एक फैन ने थियेटर में फिल्म देखने आए एक शख्स की पिटाई कर दी क्योंकि वो हनुमान जी के लिए रिजर्व सीट पर बैठने की कोशिश कर रहा था.
दर्शकों में आई हाथापाई की नौबत
रिपोर्ट्स की माने तो एक शख्स ने रिजर्व सीट पर बैठने की कोशिश की तो प्रभास के फैंस भड़क उठे और शो के बीच में थियेटर में हंगामा हो गया. वहीं फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही हैं. लोग काफी तादाद में पहले ही दिन फिल्म को देखने पहुंचे. किसी को वीएफएक्स शानदार लगा तो किसी को कलाकारों का काम. हालांकि कुछ लोगों को फिल्म निराश भी कर गई लेकिन ज्यादातर फिल्म को पसंद करने वाले ही लोग शामिल हैं. थियेटर में कोई जय सिया राम के उद्घोष पर झूमता दिख रहा हैं.
A person was attacked by Prabhas fans for sitting in a seat allocated to Lord Hanuman in Bramarambha theatre Hyderabad in the early hours of this morning.
.
.#Prabhas #PrabhasFans #Adipurush #Hyderabad pic.twitter.com/oJ234ydDk3— खम्मा घणी (@khamma_ghani_) June 16, 2023
राम के किरदार में खूब जचे प्रभास
रिपोर्ट्स की माने तो प्रभू श्री राम के किरदार में प्रभास खूब जच रहे हैं. ओम राउत निर्देशित इस फिल्म से उनका फ्लॉप फिल्म देने का सिलसिला थम सा गया है. लोगों का मानना है कि आदिपुरुष प्रभास की बाहुबली जैसी सफलता को फिर से दोहरा सकती है जिससे एक्टर का डूबता करियर फिर से पटरी पर दौड़ सकता है. प्रभास को असली फेम बाहुबली से ही मिला था लेकिन इसके बाद उनकी साहो, राधे कृष्ण जैसी फिल्में धराशायी हो गईं. ऐसे में उन्हें एक जबरदस्त हिट फिल्म की दरकार थी और आदिपुरुष वहीं फिल्म साबित हो सकती है.