Adipurush New Poster: राम नवमी पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज, श्रीराम-सीता का लुक देख फिर भड़के लोग
Advertisement
trendingNow11632264

Adipurush New Poster: राम नवमी पर 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज, श्रीराम-सीता का लुक देख फिर भड़के लोग

Adipurush Movie: रामनवमी के अवसर पर 'आदिपुरुष' फिल्म के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है. 'आदिपुरुष' (Adipurush New Poster) के नए पोस्टर से एक बार फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है.

आदिपुरुष

Adipurush Release Date: हिंदू माइथोलॉजिकल रामायण पर बेस्ड फिल्म 'आदिपुरुष' एक लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. हाल में रामनवमी के मौके पर 'आदिपुरुष' के नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं. नए पोस्टर में श्रीराम के किरदार में प्रभास (Prabhas), माता सीता के किरदार में कृति सेनन (Kriti Sanon) दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के नए पोस्टर में लक्ष्मण और हनुमान भी दिखाई दे रहे हैं. 'आदिपुरुष' (Adip[urush Movie) का  पोस्टर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल हो रहा है.

आदिपुरुष का नया पोस्टर

रामनवमी के मौके पर खूबसूरती के साथ रामदरबार सजा कर 'आदिपुरुष' (Adipurush Cast) के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में श्रीराम के रूप में प्रभास (Prabhas Films), माता सीता के रूप में कृति सेनन (Kriti Sanon Instagram), लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह (Sunny Singh) और हनुमान के रूप में देवदत्त नाग (DevDutt Naag) दिखाई दे रहे हैं. रामनवमी की सुबह एक्टर प्रभास (Prabhas Instagram) ने 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्टर ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'मंत्रों से बढ़के तेरा नाम जय श्री राम.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

आदिपुरुष फिर ट्रोलर्स के निशाने पर! 

जैसे ही 'आदिपुरुष' (Adipurush Troll) का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है. वैसे ही लोगों ने एक्टर्स के लुक पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. श्रीराम के लुक से लेकर लक्ष्मण और हनुमान जी की दाढ़ी पर बातें बन रही हैं. एक यूजर ने एक्टर प्रभास (Prabhas Hindi Film) के शेयर पोस्टर पर लिख दिया, प्लीज रहने दो क्यों कल्चर का मजाक बन रहे हो, तो दूसरे ने लक्ष्मण के आउटफिट को लेकतर कहा, लक्ष्मण के कैरेक्टर ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है. 

पहले भी आदिपुरुष हुई है ट्रोलिंग का शिकार

आदिपुरुष (Adipurush Teaser) का टीजर साल 2022 के नवंबर में रिलीज किया गया था, उस दौरान रावण के लुक से लेकर हनुमान के लुक पर खूब घमासान इंटरनेट पर देखने को मिला था. फिल्म इतनी ज्यादा विवादों में घिर गई कि मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टाल दी और पूरी तरह से वीएफएक्स बदलने का फैसला कर लिया. अब मेकर्स ने फिल्म में बदलाव किए हैं और नई रिलीज डेट 16 जून 2023 अनाउंस की है लेकिन नए पोस्टर सामने आने के बाद आदिपुरुष को लेकर एक बार फिर ट्रोलर्स एक्टिव होते दिख रहे हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news