सच्ची घटना पर आधारित जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' में एक बार फिर आपको नोरा फतेही का आइटम नंबर देखने को मिलेगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में एक बार फिर आपको नोरा फतेही का आइटम नंबर देखने को मिलेगा. पिछली बार जॉन की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में 'दिलबर' गाने से नोरा ने खूब नाम कमाया था और यह गाना भी काफी हिट हुआ था. अब एक बार फिर नोरा जॉन की अपकमिंग फिल्म 'बाटला हाउस' में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी, जिसके बोल हैं 'ओ साकी साकी'. 14 जुलाई को रिलीज किए गए इस गाने का वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 80,146,678 बार देखा जा चुका है. अब इस गाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसे टी सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है.
29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
दरअसल, यह वीडियो 'ओ साकी साकी' का मेकिंग, जिसमें दिखाया गया है कि इस गाने को तैयार करने में नोरा को कितनी मेहनत करनी पड़ी. उन्हें आग से खेलने का तरीका सीखना पड़ा, जिसके उन्हें जमकर पसीने बहाने पड़े. अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. 29 जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 2,966,457 बार देखा जा चुका है.
बता दें, वैसे ओरिजिनल 'ओ साकी साकी' गाना संजय दत्त की फिल्म 'मुसाफिर' में था. तब बॉलीवुड एक्ट्रेस कोइना मित्रा ने बेहतरीन डांस किया था. गाने में संजय दत्त भी थे. देव कोहली के लिखे इस गाने पर विशाल शेखर ने संगीत दिया था और गाना सुखविंदर सिंह और सुनिधि चौहान ने गाया था. वहीं, फिल्म 'बाटला हाउस' में इस गाने को तनिष्क बागची द्वारा रिक्रिएट किया गया है, जिसमें तुलसी कुमार और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. इससे पहले रिलीज हुई फिल्म 'रोमियो, अकबर, वाल्टर' में जॉन अब्राहम ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में सफलता हासिल की थी.