Akshay Kumar-Katrina Kaif: अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'वेलकम' के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां अनीस बज्मी ने बताया कि वेलकम की शूट के दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती कहा गया था...आइए, यहां जानते हैं पूरा माजरा क्या था.
Trending Photos
Anees Bazmee Welcome Movie: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर्स में शुमार अनीस बज्मी इन दिनों 'भूल भूलैया 3' को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं. अनीस बज्मी ने अपने करियर में 'वेलकम', 'भूल भूलैया' जैसी कई सुपरहिट फिल्में और फ्रेंचाइजी दी हैं. हाल ही में अनीस बज्मी ने अपनी फिल्मों और फिल्ममेकिंग के जुनून पर बात की है. जहां अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की 'वेलकम' के सेट का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि फिल्म शूट के दौरान उनकी नाक से खून बहने लगा था...!
एडमिट कराने की मिली थी सलाह!
डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee Movies) ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया है. जहां अनीस बज्मी ने बताया कि जब वेलकम के शूट के दौरान का किस्सा बताया. डायरेक्टर ने कहा- 'वेलकम के कुछ सीन जब हॉस्पिटल में शूट हो रहे थे, तब मेरी तबीयत ठीक नहीं था. नाना पाटेकर भी वहां मौजूद थे, ऐसे में वहां के एक डायरेक्टर ने कहा कि अनीस को अस्पताल में एडमिट करा दें.'
बनना था CA, फिल्ममेकर ने डांस करते देखा तो बने एक्टर; रणबीर-आलिया की बड़ी फिल्म की रिजेक्ट
डायरेक्टर की नाक से बहने लगा था खून!
अनीस बज्मी (Anees Bazmee Interview) ने बातों ही बातों में बताया- 'मैंने उस सीन को शूट तो किया लेकिन मुझे याद भी नहीं था कि वह कैसे किया गया. एडिटिंग टेबल पर भी मैं याद नहीं कर पाया. यह वही सीन था, जहां अनिल कपूर और नाना पाटेकर अस्पताल आते हैं और उन्हें पता चलता है कि फिरोज खान के बेटे को गोली लगी है. यह सीन इस फिल्म का बेस्ट कॉमेडी सीन है.' अनीस ने बताया- 'उस सीन को बहुत सारी परेशानियों के साथ शूट किया गया था, तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से उनकी नाक से खूब बहने लगा था.'
इंटर्न थीं, अनुष्का-दीपिका के लिए करती थीं कॉफी ऑर्डर...एक फोन कॉल ने बदली किस्मत!