फिल्म 'लक्ष्मी (Laxmii)' को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्यार मिल रहा है और इसकी अच्छी कमाई हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के वीकेंड पर हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन को शेयर किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्मों में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'लक्ष्मी (Laxmii)' बीते दिन डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने OTT स्ट्रीमिंग के साथ ही अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म ने रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर अन्य बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर द्वारा निर्धारित सभी पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है, यह फिल्म अब डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी के लिए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है.
'लक्ष्मी' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इस फिल्म को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्यार मिल रहा है और इसकी अच्छी कमाई हो रही है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के वीकेंड पर हुए वर्ल्डवाइड कलेक्शन को शेयर किया है. लक्ष्मी ने रिलीज के एक हफ्ते के अन्दर यूएई में 1.46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. तो वहीं वीकेंड पर ऑस्ट्रेलिया में 70.48 लाख, फिजी में 17.16 लाख और न्यूजीलैंड में 42.38 लाख का कलेक्शन किया है.
#Laxmii - OVERSEAS BO... #Laxmii opened in #Australia, #NewZealand, #Fiji and #PapuaNewGuinea on Monday [9 Nov 2020]... The first #Hindi biggie to have a *day-and-date theatrical release* in select #Overseas markets since *mid-March 2020*... #BO data in these markets follows...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
#Laxmii - #Australia...
Fri A$ 14,437
Sat A$ 16,020
Sun A$ 22,804
Total: A$ 129,781 [₹ 70.48 lakhs] / 52 locations@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
विदेशों में रिलीज हुई फिल्म
इस फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी के साथ-साथ यूएई में भी रिलीज किया गया था. वीकेंड पर इस फिल्म का कलेक्शन ठीकठाक रहा है. मार्च 2020 से अभी तक विदेशों में रिलीज होने वाली लक्ष्मी पहली फिल्म है. सिनेमाघरों की उपलब्धता के हिसाब से यह फिल्म ठीक कमाई कर रही है.
#Laxmii - #NewZealand...
Fri NZ$ 10,129
Sat NZ$ 5,620
Sun NZ$ 11,293
Total: NZ$ 82,751 [₹ 42.38 lakhs] / 21 locations@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
#Laxmii - #Fiji...
Fri FJ$ 4,528
Sat FJ$ 9,804
Sun FJ$ 3,431
Total: FJ$ 48,538 [₹ 17.16 lakhs] / 7 locations@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
#Laxmii - #PapuaNewGuinea...
Fri PGK 134
Sat PGK 180
Sun PGK 206
Total: PGK 870 [₹ 18,538/-] / 1 location@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
#Laxmii - #UAE...
Mon [9 Nov 2020] $ 44,199
Tue [10 Nov 2020] $ 25,069
Wed [11 Nov 2020] $ 20,207
Thu [12 Nov 2020] $ 35,407
Fri [13 Nov 2020] $ 41,690
Sat [14 Nov 2020] $ 17,536
Sun [15 Nov 2020] $ 11,597
Total: $ 195,705 [₹ 1.46 cr]— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2020
ट्रांसजेंडर की कहानी है 'लक्ष्मी'
आपको बता दें कि 'लक्ष्मी' एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसके सिर पर एक ट्रांसजेंडर के भूत का साया है. राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी के साथ आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, तरुण अरोरा, अश्विनी कालसेकर, मनु रजा चड्ढा, राजेश शर्मा जैसे लोग मुख्य किरदार निभा रहे हैं.