Akshay Kumar: अक्षय कुमार की सिंघम अगेन से पहली झलक सामने आ गई है. पहली ही झलक में अक्षय कुमार हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते दिखाई दे रहे हैं.
Trending Photos
Singham Again Akshay Kumar: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई है. सिंघम अगेन से धीरे-धीरे करके सभी कैरेक्टर्स के किरदार और फर्स्ट लुक रिवील किए जा रहे हैं. कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का सिंघम अगेन से पहला लुक सामने आया है, जिसमें एक्टर हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार के इस फर्स्ट लुक से साफ है कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) सिंघम अगेन से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.
अक्षय का एक्शन मॉड ऑन
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar Instagram) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सिंघम अगेन से अपने किरदार की पहली झलक रिवील की है. अक्षय ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते हुए फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- आइला रे आइला सूर्यवंशी आइला...ये वक्त है ATS चीफ सूर्यवंशी के आने का, क्या आप तैयार हैं? अक्षय कुमार ने साथ ही सिंघम अगेन में उनके किरदार का नाम भी बताया है. सिंघम अगेन में अक्षय वीर सूर्यवंशी के किरदार में नजर आएंगें.
अजय देवगन का पोस्ट
सिंघम अगेन से अक्षय कुमार की पहली झलक को अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. अजय देवगन ने अक्षय के लुक के साथ लिखा- 'मना किया था फिर भी हेलीकॉप्टर से ही आया है मेरा दोस्त सूर्यवंशी...'
कब होगी रिलीज?
रोहित शेट्टी नर्देशित सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), करीना कपूर (Kareena Kapoor), श्वेता तिवारी समेत कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिलहाल सिंघम अगेन की शूटिंग चल रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स सिंघम की तीसरी किस्त साल 2024 के अगस्त में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है.