'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार, यह होगा किरदार!
Advertisement
trendingNow1565896

'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार, यह होगा किरदार!

'भूल भुलैया 2' का मोशन पोस्टर सामने आते ही लोग कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार के बीच तुलना करने लगे थे लेकिन अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है...

'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार, यह होगा किरदार!

नई दिल्ली: बीते दिनों 'भूल भुलैया 2' निर्माताओं ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया. यह पोस्टर सामने आते ही लोग कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार के बीच तुलना करने लगे थे लेकिन अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है. 

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय ने कई हिट फिल्में दी हैं और उसमें से एक कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' का सेकंड पर जल्द ही रिलीज होने को तैयार है. 13 साल बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन को लिया गया है. फिल्म के फर्स्ट मोशन पोस्टर को आज रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर सामने आते ही ट्विटर पर अक्षय और कार्तिक के फैंस के बीच बहस शुरू हो गई है. वहीं खबर है कि अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म के सीक्वल में कैमियो करते नजर आएंगे. 

इस बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा, "मुझे लगता है कि इस अफवाह के बारे में कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी हो जाएगी. क्योंकि हम लोग अभी फिल्म के कई हिस्सों पर काम कर रहे हैं तो आगे आप ही देखिए कि क्या होता है.'' 

बज्मी ने अभिनेता के साथ अपनी कैमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा, "अक्षय के साथ कई सारी फिल्में की हैं. वेलकम, सिंह इज किंग की बहुत खूबसूरत यादें हैं. हमारा बहुत अच्छा रिश्ता है.'

fallback

बता दें कि अनीस ने अक्षय कुमार के साथ वेलकम, सिंह इज किंग और थैंक यू जैसी फिल्मों में काम किया है. अक्षय ने 2007 में आई सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया' में एक मनोचिकित्सक की भूमिका निभाई थी.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;