Ameesha Patel Vikram Bhatt Affair: अमीषा ने यह भी कहा कि, ‘फिल्म इंडस्ट्री में यदि आप सिंगल होने का स्टेटस मेंटेन रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है’.
Trending Photos
Ameesha Patel Love Affair: एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) जल्द ही फिल्म ‘ग़दर 2’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म ‘ग़दर’ साल 2001 में रिलीज हुई थी, सनी देओल और अमीषा पटेल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए थे और यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म में अमीषा पटेल ‘सकीना’ के किरदार में नजर आई थीं. बहरहाल, आज हम बात अमीषा पटेल की पर्सनल लाइफ के एक ऐसे वाकये की करेंगे जिसके चलते उन्हें करियर में अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ा था. आपको बता दें कि कुछ चुनिंदा फिल्मों के अलावा अमीषा पटेल का करियर कुछ खास नहीं रहा था.
तो क्या एक अफेयर के चलते चौपट हुआ था करियर?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमीषा पटेल का करियर उनके एक चर्चित अफेयर के कारण चौपट हुआ था. अमीषा पटेल का एक समय फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ चर्चित अफेयर था. कहते हैं यह दोनों पूरे 5 सालों तक सीरियस अफेयर में थे और साल 2008 में आई विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 1920 के आसपास इनका ब्रेकअप हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम भट्ट के साथ अफेयर के चलते अमीषा का करियर चौपट हो गया था.
खुद अमीषा पटेल ने स्वीकारा था यह कड़वा सच
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘इस इंडस्ट्री में ज्यादा ईमानदार होना ठीक नहीं है, मैं ज़रुरत से ज्यादा ईमानदार थी और दिल से सोचती थी दिमाग से नहीं, मेरी जो दो रिलेशनशिप पब्लिक हुईं उससे मेरे करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा था’. अमीषा कहती हैं कि, ‘यही वजह रही कि 12-13 सालों से मेरी लाइफ में कोई मर्द नहीं सिर्फ शांति है, मुझे लाइफ में और कुछ नहीं चाहिए’. अमीषा ने यह भी कहा कि, ‘फिल्म इंडस्ट्री में यदि आप सिंगल होने का स्टेटस मेंटेन रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है’.