अमिताभ बच्चन ने क्यों नहीं देखा T20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच? जीत के बाद बहने लगे आंसू
Amitabh Bachchan emotional after India won T20 World Cup: भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. इसके साथ ही एक्टर ने स्वीकार किया कि उन्होंने जानबूझकर फाइनल मैच नहीं देखा.
Amitabh Bachchan emotional after India won T20 World Cup: अभिनेता अमिताभ बच्चन उन मशहूर हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने शनिवार, 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर टीम इंडिया को बधाई दी. हालांकि, बिग बी ने मैच नहीं देखा. रविवार , 30 जून की सुबह अपने ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने इसका कारण भी बताया. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने यह भी बताया कि उनकी आंखों में आंसू भी थे.
'कल्कि 2898 एडी' एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर खुलासा किया कि भारत के 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर वह इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर मैच नहीं देखा, क्योंकि उनका मानना है कि जब वह मैच देखते हैं तो भारत हार जाता है.
T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद विराट कोहली की लाडली वामिका को होने लगी टेंशन, अनुष्का शर्मा ने किया खुलासा
अमिताभ बच्चन ने लिखा इमोशनल पोस्ट
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, ''आंसू बह रहे हैं... उन आंसुओं के साथ जो टीम इंडिया बहाती है... वर्ल्ड चैंपियनंस इंडिया.'' वहीं, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ''उत्साह और भावनाएं और आशंकाएं... सब कुछ किया और खत्म हो गया... टीवी नहीं देखा... जब मैं देखता हूं तो हम हार जाते हैं..! दिमाग में और कुछ भी प्रवेश नहीं करता है.. बस टीम के आंसुओं के साथ तालमेल बिठाने वाले आंसू हैं.''
रोहित-विराट ने टी20 फॉर्मेट से लिया संन्यास
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी. फाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने कहा, ''इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मुझे इसका हर पल पसंद आया. मैंने अपने भारतीय करियर की शुरुआत इस प्रारूप में खेलकर की थी. मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था.'' विराट ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा, "यह भारत के लिए खेलने वाला मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला था, अब अगली पीढ़ी के लिए कमान संभालने का समय आ गया है."
'कल्कि 2898 एडी' को लेकर खूब तारीफें बटोर रहे अमिताभ बच्चन
इस बीच अमिताभ बच्चन नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन की परफॉर्मेंस खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अश्वथामा की भूमिका निभाई है. Sacnilk.com के अनुसार, 'कल्कि 2898 एडी' ने केवल तीन दिनों में भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.