कोरोना होने के बाद Amitabh Bachchan हैं मजबूर, करना पड़ रहा बाथरूम साफ
Advertisement
trendingNow11324127

कोरोना होने के बाद Amitabh Bachchan हैं मजबूर, करना पड़ रहा बाथरूम साफ

Amitabh Bachchan Isolation Routine: अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है और उन्होंने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया है. इस बीच महानायक ने बताया है कि उनके दिन कैसे बीत रहे हैं.

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan In Isolation: अमिताभ बच्चन इन दिनों कोरोना से पीड़ित हो गए हैं. उन्होंने ऐसी स्थिति में खुद को आइसोलेट कर लिया है. लेकिन ये आइसोलेशन उन्हें काफी खल रहा है, क्योंकि उन्हे ऐसे-ऐसे काम करने पड़ रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था. आपको बता दें, आइसोलेशन के दौरान उन्हें अपना बाथरूम खुद ही साफ करना पड़ रहा है. अमिताभ बच्चन ने आइसोलेशन के दौरान अपना दिनचर्या एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उन्हें अपना बिस्तर खुद बनाना पड़ रहा है. इसके अलावा वह फर्श की सफाई भी खुद कर रहे हैं.

खुद करना पड़ रहा काम

अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखते हैं, 'मुझे अचानक से अपना बिस्तर खुद बनाना पड़ रहा है. टॉयलेट और बाथरूम साफ कर रहा हूं. फर्श को भी धो रहा है. जरूरी चीजों के खुद खोलता और बंद कर रहा हूं. मैं खुद ही अपना नाश्ता, चाय और कॉफी बना रहा हूं. कपबोर्ड से चीजें निकाल रहा हूं. कपड़ों के साथ भी यही बात है. मुझे काफी चीजें खुद करनी पड़ रही है. मोबाइल फोन उठाकर खुद जवाब दे रहा हूं. अपने लेटर खुद लिख रहा हूं. डाक्टर द्वारा बताई गई चीजों का सख्ती से पालन कर रहा हूं वह भी बिना किसी नर्सिंग स्टाफ की मदद के. मेरा दिन ऐसे ही कट रहा है.'

स्टाफ का जताया आभार

अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग पोस्ट में आगे लिखते हैं, 'मैं इन चीजों को बहुत ज्यादा एंजॉय कर रहा हूं. ये काफी संतुष्टि देने वाली चीजें हैं. मेरी अपने स्टाफ पर निर्भरता भी कम हो रही है. मुझे मेरे स्टाफ की अहमियत समझ आ रही है कि वह उन्हें मुझसे जुड़ी कितनी चीजें करनी पड़ती है. इस कारण मेरे मन में उनके लिए सम्मान भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है. ये भी पता चला है कि उन्हें सम्मान मिलना चाहिए.' बिग बी ने इसके बाद स्टाफ के प्रति अपना आभार भी जताया. 

2020 में भी हुआ था कोरोना

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इससे पहले साल 2020 में कोरोना से संक्रमित हो गए थे. वहीं, मंगलवार के दिन बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि वह अपनी हेल्थ की अपडेट लगातार देते रहेंगे. इसके अलावा सभी चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए उन्होंने फैंस को धन्यवाद दिया था. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news