अमिताभ की इन फोटोज में अभिषेक और श्वेता के अलावा जया बच्चन भी नजर आ रही हैं. अमिताभ बच्चन ने फोटोज के साथ लिखा कि भाई बहन का रिश्ता बहुत मजबूत होता है जिसे राखी का त्योहार और प्यार से भर देता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड सेलेब्स हर त्योहार को जमकर मनाते हैं. रक्षाबंधन एक ऐसा फेस्टिवल है जिसमें सेलेब्स का प्यार अपने भाई-बहनों के लिए देखते ही बनता है. आज रक्षाबंधन के मौके पर सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रेटीज ने अपने भाई-बहनों के साथ फोटोज शेयर की हैं. मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बच्चे अभिषेक और श्वेता बच्चन में काफी प्यार और स्नेह है. वहीं बिग बी ने अपने दोनों बच्चों की बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है.
अमिताभ की इन फोटोज में अभिषेक और श्वेता के अलावा जया बच्चन भी नजर आ रही हैं. अमिताभ बच्चन ने फोटोज के साथ लिखा कि भाई बहन का रिश्ता बहुत मजबूत होता है जिसे राखी का त्योहार और प्यार से भर देता है. आपका साथ ऐसे ही बना रहा.
T 3258 - RakshaBandhan .. the love of the sister .. the protection of the brother .. the strong bond everlasting and sincere ..
रक्षाबंधन ! बहन का स्नेह ; भाई की सुरक्षा ; ये बंधन पवित्र , निरंतर , निश्चल pic.twitter.com/7vpZqrrdX1— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 14, 2019
बता दें कि बॉलीवुड में अभिषेक और श्वेता के अलावा कई सेलेब्स किड्स फेमस हैं. अर्जुन कपूर भी अपनी बहनों अंशुला, जाह्नवी और खुशी कपूर के अलावा कजिन सिस्टर्स सोनम और रिया के काफी करीब हैं. वहीं शाहरुख खान भी अपनी बहन से बहुत प्यार करते हैं. एक्टर रणवीर सिंह भी अपनी बड़ी बहन के काफी करीब हैं. वहीं पटौदी फैमिली में सोहा और सैफ एक-दूसरे को सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं.