Ankita Lokhande ने 'अर्चना' बनकर सुशांत को दिया ट्रिब्यूट, परफॉर्मेंस देख भर आएगी आंख
Advertisement
trendingNow1800712

Ankita Lokhande ने 'अर्चना' बनकर सुशांत को दिया ट्रिब्यूट, परफॉर्मेंस देख भर आएगी आंख

'जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020' में अंकिता लोखंडे ने बहुत ही शानदार डांस परफॉर्मेंस दी है. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और कोस्टार सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020 (Zee Rishtey Awards 2020) का स्टेज सज चुका है. स्टार्स भी अपना ग्लैमर दिखाने के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में शब्बीर आहलूवालिया, मुग्धा चापेकर, श्रद्धा आर्या, अंकिता लोखंडे और सृति झा जैसे सितारों का नाम शामिल है. जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020' में अंकिता लोखंडे ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और कोस्टार सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट दिया. इस दौरान अंकिता लोखंडे 'पवित्रा रिश्ता' की अर्चना बनकर मानव को याद करती नजर आईं.

  1. अंकिता लोखंडे ने बहुत ही शानदार डांस परफॉर्मेंस दी है
  2. 'जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020' में सुशांत को ट्रिब्यूट दिया है
  3. फैंस को एक बार फिर से मानव की याद आ गई

अंकिता लोखंडे ने दिया ट्रिब्यूट
'जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020' में अंकिता लोखंडे ने बहुत ही शानदार डांस परफॉर्मेंस दी है. वीडियो में यलो साड़ी पहने अंकिता लोखंडे सीरियल 'पवित्रा रिश्ता' (Pavitra Rishta) के टाइटल ट्रैक पर डांस कर रही हैं. सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे के इस ट्रिब्यूट की वीडियो वायरल हो गई है. अंकिता लोखंडे को अर्चना के रुप में देखकर फैंस को एक बार फिर से मानव की याद आ गई है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chipku Media (@chipkumedia)

अंकिता ने सुशांत के याद में किया डांस
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की निधन के बाद से ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) लगातार उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं. अंकिता सोशल मीडिया के जरिए सुशांत से जुड़ी यादें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर की याद में डांस किया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर भी किया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

14 जून को सुशांत ने किया था सुसाइड
मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था. सुशांत और अंकिता की जोड़ी ने टीवी पर 'पवित्र शो' रिश्ता के जरिए राज किया था. दोनों की जोड़ी ने लोगों को 6 साल तक एंटरटेन किया और लोगों के दिलों में बस गए. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और वे लंबे समय तक रिलेशन में रहे. 

VIDEO

मनोरंजन की और खबरें पढ़ें

Trending news