Video: ‘तू नहीं तो कंघा-तेल सब बेकार है...’ जब स्टेज पर Amrish Puri के साथ Anupam Kher ने उड़ाया अपने गंजेपन का मजाक!
topStories1hindi1623738

Video: ‘तू नहीं तो कंघा-तेल सब बेकार है...’ जब स्टेज पर Amrish Puri के साथ Anupam Kher ने उड़ाया अपने गंजेपन का मजाक!

Viral Video: अनुपम खेर 68 साल के हैं और अपनी उम्र का काफी बड़ा हिस्सा बॉलीवुड में बिता चुके हैं. यही वजह है कि आज भी उन्हें रह-रहकर उन पुराने दिनों की याद खूब आती है. अब उन्होंने अमरीश पुरी के साथ एक पुरानी वीडियो शेयर की है.

Video: ‘तू नहीं तो कंघा-तेल सब बेकार है...’ जब स्टेज पर Amrish Puri के साथ Anupam Kher ने उड़ाया अपने गंजेपन का मजाक!

Anupam Kher Video: 68 की उम्र में भी अनुपम खेर (Anupam Kher) जितना फिल्मों में जबरदस्त अंदाज में दिखते हैं उतना ही वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. अपने फैंस से जुड़े रहने का उनका ये अंदाज हर कसी को भाता है. फिलहाल काफी समय से वो कुछ थ्रोबैक वीडियो शेयर करते रहते हैं जिनसे कुछ पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया जिसे देख लोग पुराने दौर में जा पहुंचे तो वहीं खिलखिलाकर खूब हंसे भी.


लाइव टीवी

Trending news