Mr India Unknown Facts: 36 साल पहले 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया आई जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक ने खूब पसंद किया. फिल्म में खलनायक मोगैंबो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.
Trending Photos
Bollywood Trivia: साल 1989 में बड़े पर्दे पर शेखर कपूर ने धमाका किया था अपनी फिल्म मिस्टर इंडिया (Mr India) से. जिसने रिलीज होते ही ऐसा कमाल किया जिसके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था. फिल्म ने बजट से 3 गुना ज्यादा कमाई कर डाली थी. मिस्टर इंडिया का एक-एक किरदार आइकॉनिक था. फिर चाहे कैलेंडर हो या खुद मिस्टर इंडिया. वहीं इन सबके बीच एक किरदार ऐसा भी रहा जो फिल्म के हीरो पर भी भारी पड़ा. वो था मोगैंबो का रोल. जिसे निभाया था अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरीश से पहले ये रोल अनुपम खेर (Anupam Kher) निभाने वाले थे.
पहले अनुपम को रोल हुआ था ऑफर
मोगैंबो हिंदी सिनेमा का एक आइकॉनिक किरदार है जिसे निभाकर अमरीश पुरी भी अमर हो गए. लेकिन ये रोल पहले अनुपम खेर की झोली में आया था. वो इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे और काफी खुश भी. लेकिन कुछ दिनों के बाद उन्हें पता चला कि उनकी जगह अब अमरीश पुरी को साइन कर लिया गया है. ये सुनकर उनका दिल टूट गया. उन्हें काफी धक्का लगा था.
लेकिन अनुपम खेर के हाथों से ये बेहतरीन किरदार निकला कैसे? ये भी जानना जरूरी है. दरअसल, इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि खुद अनुपम के जिगरी दोस्त अनिल कपूर थे जिन्होंने फिल्म में लीड रोल निभाया था. हालांकि जिस वक्त ये फिल्म बनी उस वक्त दोनों में दोस्ती नहीं थी. लिहाजा जब दोस्ती गहरी और पक्की हो गई तब अनिल ने खुद ये बात अनुपम को बताई थी. जिसका जिक्र उन्होंने चैट शो में किया.
जबरदस्त हिट रही थी मिस्टर इंडिया
1987 में आई मिस्टर इंडिया उस साल की ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. फिल्म को बनाने में उस वक्त साढ़े 3 करोड़ से ज्यादा का खर्च आया था. लेकिन कमाई के मामले में इसने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने तीन गुना ज्यादा 10 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया था.