Anushka Sharma ने जब सरेआम Ranveer Singh को डेट ना करने की बताई वजह, कहा- 'मैं उन्हें पसंद करती हूं लेकिन...'
Advertisement
trendingNow11768151

Anushka Sharma ने जब सरेआम Ranveer Singh को डेट ना करने की बताई वजह, कहा- 'मैं उन्हें पसंद करती हूं लेकिन...'

Anushka Sharma and Ranveer Singh: अनुष्का शर्मा ने एक पुराने इंटरव्यू में रणवीर सिंह को डेट ना करने की वजह का खुलासा किया था. अनुष्का शर्मा ने बताया था वह रणवीर सिंह को पसंद करती हैं लेकिन हम दोनों जिंदगी अलग तरह से देखते हैं.

अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह

Anushka Sharma Never Dated Ranveer Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और रणवीर सिंह ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं. एक समय था जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अनुष्का शर्मा के डेटिंग रूमर्स भी सामने आए थे. हालांकि दोनों ही एक्टर्स ने रिलेशनशिप की अफवाहों को एक सिरे से नाकार दिया था. फिर एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने अपने और रणवीर सिंह के रिश्ते पर खुलकर बात की थी और बताया था कि आखिर उन्होंने कभी एक्टर को डेट क्यों नहीं किया. अनुष्का (Anushka Sharma Movies) का कहना था कि वह उन्हें पसंद करती हैं लेकिन वह दोनों अलग तरह से जिंदगी देखते हैं. 

अनुष्का शर्मा ने जब रणवीर सिंह संग अपने रिश्ते पर की बात!

सिमी ग्रेवाल के चैट शो में अनुष्का शर्मा ने रणवीर सिंह (Anushka Ranveer Relationship) को कभी डेट ना करने की वजह का खुलासा किया था. अनुष्का ने कहा था- हम होनों एक अस्थिर रिलेशनशिप में हैं, हम दोनों एक दूसरा को मार सकते हैं और मैं सीरियस हूं. मैं उसका सिर काट सकती हूं और वह मेरा काट सकता है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Films) साथ ही कहती हैं- हम जिंदगी को बहुत अलग तरह से देखते हैं. वह एक बहुत प्रैक्टिकल शख्स है और मैं पूरी तरह से प्रैक्टिकल नहीं हूं. मैं उन्हें पसंद करती हूं. वह अट्रैक्टिव हैं लेकिन मेरे लिए, अगर मुझे दूसरे आदमी के साथ रहने की जरुरत है, तो उसे मुझे शांत करना होगा नहीं तो हम अच्छे रिश्ते में नहीं होंगे. हम दोनों बहुत ज्यादा जुनूनी लोग हैं. लेकिन मुझे लगता है मैं रिश्ते में रहने के लिए तैयार नहीं हूं. 

शादी को लेकर अनुष्का शर्मा ने कही थी ये बात

सिमी ग्रेवाल ने चैट शो में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Marriage) से शादी को लेकर सवाल किया था. सिम्मी ने पूछा था कि शादी आपके लिए कितनी जरुरी है. इसपर अनुष्का ने कहा था- बहुत जरूरी, मैं शादी करना चाहती हूं, मैं बच्चे चाहती हूं. और जब मैं शादी कर लूंगी तो शायद काम नहीं करना करुंगी. बता दें, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने साल 2017 में शादी की थी और आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में दिखाई दी थीं.  

Trending news