Aryan Khan Drug Case: जमानत की सुनवाई टली, नई डेट आई सामने
Aryan Khan Drug Case: बीते दिन आर्यन खान की जमानत की अर्जी पर फैसला आया, आज इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट सुनवाई होनी थी लेकिन अब सुनवाई टल चुकी है.
मुंबई: हाईप्रोफाइल रेव पार्टी मामले में बुधवार को स्पेशल NDPS कोर्ट शाहरुख खान (Shah Rukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है. जिसके बाद आज यानी 21 अक्टूबर, गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई की खबर आई थी. लेकिन अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार अब आज होने वाली सुनवाई अब टल चुकी है. इस सुनवाई के लिए अब अगली तारीख मंगलवार 26 अक्टूबर तय की गई है.
जेल में पहली बार पिता से मिले आर्यन
आपको बता दें कि आज गुरुवार की सुबह तकरीबन 9 बजे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने पहली बार जेल पहुंचे थे. जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शाहरुख ने आर्यन से मुलाकात की. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान शाहरुख के साथ कोई वकील नजर नहीं आया.
आज से हुई जेल में ये शुरुआत
गौरतलब है कि ऑर्थर रोड जेल में कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए आज से यानी 21 अक्टूबर से अब कैदी/अंडरट्रायल कैदियों से उनके संबंधियों के मिलने की अनुमति दे दी गई है. इस बदलाव के बाद अब आज से ज्यादा से ज्यादा दो रिश्तेदार या वकील कैदियों से मिल सकेंगे. तो ऐसे में बीते दिनों से अपने बेटे से मुलाकात न कर पाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सुबह-सुबह ही जेल पहुंचे और बेटे का हाल जाना.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं. NCB ने 2 अक्टूबर को मुंबई में चल रही एक रेव पार्टी में छापेमारी की थी, जहां से आर्यन खान समेत 8 लोगों को पकड़ा गया था. एनसीबी के मुताबिक आर्यन और उनके साथियों के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां के अलावा 1.33 लाख रुपये नकद मिले थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें: Aryan Khan Drugs Case: बेटे से मिलने जेल पहुंचे Shah Rukh Khan, बदले नियम का मिला फायदा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें