Holi 2024: 'बलम पिचकारी' से लेकर 'होली में रंगीले' तक, होली की मस्ती को डबल कर देंगे ये धमाकेदार गाने
Advertisement
trendingNow12166310

Holi 2024: 'बलम पिचकारी' से लेकर 'होली में रंगीले' तक, होली की मस्ती को डबल कर देंगे ये धमाकेदार गाने

Bollywood Holi Songs: रंगों का त्योहार होली गानों के बिना अधूरा लगता है. हर घर-गली में होली के दिन गाने बज रहे होते हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए होली के लिए टॉप 10 हिंदी गाने. इन गानों को सुन हर किसी का मजा डबल हो जाएगा. 

Holi 2024: 'बलम पिचकारी' से लेकर 'होली में रंगीले' तक, होली की मस्ती को डबल कर देंगे ये धमाकेदार गाने

Bollywood Holi Songs: साल 2024 में  25 मार्च के दिन होली सेलिब्रेट की जाएगी. इस फेस्टिवल को पूरे देशभर के लोग उत्साह के साथ मनाते हैं. लेकिन होली की मौज और मस्ती बॉलीवुड गानों के बिना अधूरी है. यही कारण है कि सालों से बॉलीवुड में होली से जुड़े गाने बनाए जा रहे हैं. कोई गानों पर थिरकता है, तो कोई आनंद लेता दिखता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं होली के टॉप 10 गानों की लिस्ट. 

बलम पिचकारी

'ये जवानी है दीवानी' फिल्म का 'बलम पिचकारी' गाना हमेशा चर्चा में रहता है. होली पार्टी भी इस गाने के बिना अधूरी लगती है. इस गाने के लिरिक्स और म्यूजिक को फैंस बहुत पसंद करते हैं. 

रंग बरसे भीगे चुनरिया

आप होली से जुड़े किसी भी इवेंट में चले जाएं. आपको 'रंग बरसे भीगे चुनरिया' गाना सुनने को जरूर मिलेगा. अमिताभ बच्चन ने खुद इस गाने को आवाज दी है. बिग बी की आवाज सुनते ही लोग थिरकने लगते हैं. 

सोनी सोनी 

साल 2000 में रिलीज हुई 'मोहब्बतें' की कहानी के साथ-साथ गानों को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस मूवी का 'सोनी सोनी' गाना भी होली पार्टी में डांस करने के लिए परफेक्ट है. गाने की बीट्स आपकी एक्साइटमेंट को डबल कर देंगी. 

ये भी पढ़ें - होली का नया गाना 'आज बिरज में होली रे रसिया' आउट, नीति मोहन-जया किशोरी ने चलाया जादू

होली खेले रघुवीरा अवध में

होली के एवरग्रीन गानों की लिस्ट में शामिल 'होली खेले रघुवीरा अवध में' गाना भी फैंस को बहुत पसंद है. साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'बागबान' का यह गाना हमेशा से लोगों की होली प्ले लिस्ट में शामिल रहा है. 

लेट्स प्ले होली 

'लेट्स प्ले होली' गाना साल 2005 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'वक्त द रेस अगेंस्ट टाइम' का है. अनु मलिक और सुनिधि चौहान ने इस गाने को आवाज दी है. 

होली में रंगीले

'होली में रंगीले'  गाने को आवाज दी है मीका सिंह से. इस गाने की एक-एक लाइन कमाल है. होली पार्टी में डांस परफॉर्मेंस देने के लिए यह गाना कमाल है. 

अंग से अंग लगाना

'अंग से अंग लगाना' गाना भी आपके मस्ती के मूड के लिए परफेक्ट है. अलका याग्निक, विनोद राठौड़ और सुदेश भोसले ने इस धमाकेदार गाने को गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे हैं.

होली के दिन

'होली के दिन' गाने के लिए बिना आप होली के किसी भी इवेंट की कल्पना नहीं कर सकते हैं. फिल्म शोले के इस गाने को फैंस होली एंथम नाम से जानते हैं. 

ये भी पढ़ें - Holi 2024 Bhojpuri Songs: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल तक, 5 भोजपुरी गाने जो घोल देंगे होली पर भांग सा नशा

गोरी तू लट्ठ मार

फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का 'गोरी तू लट्ठ मार' गाना भी बहुत फेमस है. होली पार्टी को शानदार बनाने के लिए आप इस गाने को भी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. 

अरे जा रे हट नटखट

इन सभी गानों के साथ-साथ 'अरे जा रे हट नटखट' जैसे गानों को भी आप होली की प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. 

Trending news