`सांड की आंख` की शूटिंग के दौरान झुलस गया भूमि पेडनेकर का चेहरा, PHOTO हुई VIRAL
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दोनों इस फिल्म में काफी उम्रदराज खिलाड़ी महिलाओं की भूमिका निभा रही हैं. लेकिन इसी दौरान भूमि पेडनेकर के साथ एक हादसा होते होते रह गया है. लेकिन उनका चेहरा काफी झुलस गया है
नई दिल्ली: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इन दिनों फिल्म 'सांड की आंख' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में दोनों एक्ट्रेस के लुक्स पर काफी काम किया गया है. क्योंकि दोनों काफी उम्रदराज खिलाड़ी महिलाओं की भूमिका निभा रही हैं. लेकिन इसी दौरान भूमि पेडनेकर के साथ एक हादसा होते होते रह गया है. लेकिन उनका चेहरा काफी झुलस गया है. भूमि की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है.
हाल ही में भूमि पेडनेकर की एक तस्वीर इंटरनेट पर सामने आई जिसमें भूमि के चेहरे पर बड़े-बड़े छाले और लाल रैशिज नजर आ रह हैं. पहले तो देखने पर लगा कि यह किसी फिल्म के शूटिंग की तस्वीर है जिसमें रोल के लिए भूमि ने यह मेकअप किया है. लेकिन बाद में पता लगा कि यह भूमि का मेकअप नहीं बल्कि उनका चेहरा सच में झुसल गया है. देखिए यह तस्वीर...
खबरों की मानें तो तेज धूप और गर्मी में कैरक्टर के अनुसार हैवी मेकअप के चलते भूमि के चेहरे का यह बुरा हाल हुआ है. फिल्म 'सांड की आंख' के क्रू मेम्बर ने हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए बताया कि 'फिल्म में भूमि का किरदार उम्रदराज महिला का है. जिसके लिए भूमि को हर रोल कम से कम 3 घंटे मेकअप के लिए लगते हैं.'
क्रू मेंबर ने आगे बताया, 'क्योंकि आजकल फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में चल रही है. जहां इन दिनों काफी तेज गर्मी है और तकरीबन रोज 8 घंटे शूट चलता है. इस पूरे समय में भूमि अपने चेहरे पर हैवी मेकअप रखती हैं. जिसकी वजह से गर्मी और धूल के कारण भूमि का चेहरा इस तरह से जल गया कि उनके चेहरे की त्वचा पर दाग पड़ गए.'
गौरतलब है कि भूमि ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की थी लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने तस्वीर हटा ली. लेकिन इतनी देर में तस्वीर वायरल हो चुकी थी. फिल्म में भूमि पेडनेकर चंद्रो तोमर के किरदार में दिखाई देने वाली हैं. तुषार हीरानंदानी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं.