Bipasha Basu Daughter: बेटी 'देवी' के साथ बातें करते हुए बिपाशा ने शेयर किया नया वीडियो, क्यूटनेस देख फैंस बोले- काला टीका लगा लो!
Karan Singh Grover Bipasha Basu की बेटी का जन्म पिछले साल नवंबर में हुआ था. अब तक कपल ने ठीक से अपनी लाडली का चेहरा तो नहीं दिखाया है लेकिन सोशल मीडिया पर समय-समय पर वो बेटी 'देवी बसु सिंह ग्रोवर' (Devi Basu Singh Grover) की झलक जरूर दिखाते रहते हैं. बिपाशा ने देव का नया वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस देखते नहीं थक रहे हैं...
Trending Photos
)
Devi Basu Singh Grover Latest Video: एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उनके एक्टर पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के घर 12 नवंबर, 2022 को उनकी बेटी का जम हुआ जिसका नाम उन्होंने देवी बसु सिंह ग्रोवर (Devi Basu Singh Grover) रखा है. करण और बिपाशा की लाडली अब चार महीने की हो चुकी है लेकिन अब तक इस कपल ने ठीक से अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. करण और बिपाशा भी विराट-अनुष्का (Virat Anushka) और रणबीर-आलिया (Ranbir Alia) की तरह अपनी बेटी का चेहरा फिलहाल डिस्क्लोज नहीं कर रहे हैं. चेहरा तो वो नहीं दिखाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर देवी की झलक जरूर दिखाते रहते हैं. कुछ समय पहले ही बिपाशा ने अपनी बेटी के साथ एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर फैंस बोल्ड रहे हैं- 'काला टीका लगा लो!'