Kanguva Trailer Out: इस साल की एक और मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्म 'कंगुवा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में बॉबी देओल और सूर्या का जबरदस्त लुक और एक्शन देखने को मिल रहा है. जिसको देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है. जो जल्द ही खत्म होने वाला है.
Trending Photos
Kanguva Trailer Out: इस साल कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कंगुवा' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. फिल्म में दो अलग-अलग टाइमलाइन में दिखाई जाएंगी. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल नजर आने वाले हैं, जिनके बीचत जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. इस वक्त बॉबी का लुक फैंस के बीच छाया हुआ है.
वैसे तो फिल्म में दिशा पाटनी भी नजर आएंगी, लेकिन ट्रेलर में उनके किरदार या लुक देखने को नहीं मिला. डेढ़ मिनट के इस ट्रेलर में खास तौर से बॉबी और सूर्या का एक्शन ही देखने को मिल रहा है. न ही ट्रेलर में ज्यादा डायलॉग हैं, बस दो ही डायलॉग सुनाई देते हैं. ये ट्रेलर आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा. फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ये साफ है कि फिल्म में दो टाइमलाइन हैं – एक आज की और दूसरी बहुत पुराने समय की. दोनों टाइमलाइन में सूर्या का एक्शन अवतार दिखाई देता है.
जारी हुआ बॉबी-सूर्या की 'कंगुवा' का ट्रेलर
बॉबी-सूर्या की 'कंगुवा' के ट्रेलर की शुरुआत घने जंगलों और पहाड़ों से होती है, फिर कई टीवी स्क्रीन और लोग नजर आते हैं. इसके बाद एक महिला कंगुवा के बारे में बताती है. ट्रेलर में एक्शन और गोलीबारी के बीच लोग जंगल में तलवारों और खंजरों से लड़ते हुए भी दिखाई देते हैं. ट्रेलर में वर्तमान और अतीत के बीच सूर्या के दो अलग-अलग लुक्स दिखाई देते हैं. वहीं, बॉबी देओल पुराने समय के लुक में नजर आते हैं और वो काफी खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर काफी दिलचस्प और खतरनाक है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.
14 नवंबर को रिलीज होगी ये 350 करोड़ की फिल्म
इसके साथ ही ट्रेलर में ‘विश्वासघात’, ‘पुनरुत्थान’ और ‘सम्मान’ जैसे शब्द ये बताते हैं कि यह एक बदला लेने की कहानी है. बता दें, मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में 350 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. ये इतनी बड़ी रकम में बनने वाली दूसरी फिल्म है. इससे पहले ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी 350 करोड़ के बजट में बनी थी, लेकिन वो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ये फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले बॉबी देओल को पिछले साल रणबीर कपूरी फिल्म 'एनिमल' में विलने के किरदार में देखा गया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.