Sharbani Mukherjee Now: बॉर्डर फिल्म का गाना ऐ जाते हुए लम्हों जबरदस्त हिट रहा था और ये फिल्म भी लोगों को खूब भाई. इस फिल्म का एक गाना ऐ जाते हुए लम्हों में नजर आईं एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी उस वक्त खूब चर्चा में रही थीं.
Trending Photos
Sharbani Mukherjee Photo: 25 साल पहले रिलीज हुई थी बॉर्डर फिल्म. दशभक्ति की भावना से लबरेज ये फिल्म खूब पसंद की गई तो वहीं इस फिल्म के गाने भी लोगों को खूब भाए. खासतौर से सुनील शेट्टी पर फिल्माया ऐ जाते हुए लम्हों सॉन्ग. इस गाने में सुनील शेट्टी के साथ एक चेहरा और दिखा था वो था शरबानी मुखर्जी का. बेहद ही खूबसूरत आंखों वाली इस एक्ट्रेस ने शरबानी मुखर्जी के चर्चे खूब हुए थे लेकिन इतनी बड़ी हिट फिल्म में नजर आने के बाद शरबानी सालों से लाइमलाइट से दूर हैं.
काजोल की चचेरी बहन हैं शरबानी
वैसे आपको बता दें कि शरबानी काजोल की चचेरी बहन हैं जिन्होंने हैवान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन उन्हें पहचान मिली बॉर्डर फिल्म से और एक म्यूजिक वीडियो से. इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था. इसके बावजूद उन्हें लोगों ने खूब नोटिस किया. वहीं इसके अलावा उनका एक गाना कलियां गुजारा भी जबरदस्त हिट हुआ था. लेकिन इतनी खूबसूरत, चर्चित और फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद शरबानी का करियर कुछ खास नहीं रहा.
भोजपुरी और साउथ में किया काम
जब बॉलीवुड में सिक्का नही चला तो शरबानी ने भोजपुरी और साउथ का रुख किया और दूसरी भाषाओं की फिल्मों में जबरदस्त सफलता पाई. फिलहाल वो लाइमलाइट से दूर परिवार के साथ समय बिता रही हैं. शरबानी 54 साल की हो चुकी हैं और उनका लुक आज पूरी तरह बदल चुका है. अक्सर दुर्गा पूजा में शरबानी जरूर नजर आती हैं. लेकिन इसके अलावा वो पिछले 25 सालों से क्या कर रही हैं इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है.
शरबानी भले ही फिल्मों से दूर हो गई हों लेकिन उनकी कजिन रानी मुखर्जी और काजोल अभी तक सिनेमा में सक्रिय हैं और एक सफल करियर के बाद अब दूसरी पारी का आगाज भी कर चुकी हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर