...तो क्या इस वज़ह से रिया सेन ने शिवम तिवारी संग की जल्दबाजी में शादी!
Advertisement
trendingNow1337616

...तो क्या इस वज़ह से रिया सेन ने शिवम तिवारी संग की जल्दबाजी में शादी!

सूत्रों की माने तो रिया प्रेग्नेंट हैं और यहीं कारण है कि इस तरह अचानक उन्हें शादी करनी पड़ी. हालांकि इस खबर का कोई पुख्ता आधार नहीं है पर बॉलीवुड में ऐसी अटकलों का बाजार गर्म है.

रिया सेन और शिवम की शादी ट्रेडिशनल बंगाली तरीके से हुई है

मुंबई:रिया सेन ने अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवरी से एक निजी समारोह में शादी कर ली है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वो जल्द ही शादी करने वाली हैं पर आनन-फानन में रिया ने शादी रचा ली.अभी दो दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन इस महीने के अंत तक अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करेंगी. लेकिन अब तो उनकी शादी की फोटो ही सामने आ गई है. जी हां, रिया अपने ब्वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

  1. चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या रिया सेन प्रेग्नेंट है
  2. रिया और शिवम की शादी बंगाली तरीके से हुई
  3. रिया सेन रागिनी MMS 2.2 की शूटिंग कर रही हैं

रिया ने जिस तरह जल्दबाजी में शादी की है. उसे देखते हुए ये चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या रिया प्रेग्नेंट है जो उन्होंने आनन-फानन में शादी की. मीडिया सूत्रों के मुताबिक रिया की इस तरह की से अचानक शादी करने की वजह उनकी प्रेग्नेंसी हैं.

 

A post shared by Raima Sen ✅ (@raimasen) on

सूत्रों की माने तो रिया प्रेग्नेंट हैं और यहीं कारण है कि इस तरह अचानक उन्हें शादी करनी पड़ी. हालांकि इस खबर का कोई पुख्ता आधार नहीं है पर बॉलीवुड में ऐसी अटकलों का बाजार गर्म है.

बता दें कि रिया और शिवम की शादी ट्रेडिशनल बंगाली तरीके से हुई है. शादी की फोटो में मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन भी रिया के साथ नजर आ रही हैं.पिछले काफी टाइम से रिया अपने बॉयफ्रेंड शिवम को डेट कर रही थीं. वैसे स्क्रीन से ज्यादा रिया विवादों में रहती हैं.

रिया सेन फिलहाल एकता कपूर के वेब सीरीज रागिनी MMS 2.2 की शूटिंग कर रही हैं. इससे पहले वह शॉर्ट फिल्म 'लोनली गर्ल' में भी नज़र आई थीं. रिया ने कई बॉलीवुड फिल्में जैसे स्टाइल, दिल विल प्यार व्यार, झनकार बीट्स, तेरे मेरे फेरे में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है.

बताते चलें कि मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती रिया सेन इससे पहले कई फेमस सेलिब्रेटीज को डेट कर चुकी हैं. रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी.

Trending news