बॉलीवुड से बुरी खबर, फिल्म Fiza के प्रोड्यूसर Pradeep Guha का निधन
Advertisement
trendingNow1970080

बॉलीवुड से बुरी खबर, फिल्म Fiza के प्रोड्यूसर Pradeep Guha का निधन

फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) का निधन हो गया. बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जाहिर किया है. 

 

प्रदीप गुहा, फाइल फोटो.

मुंबई: आज बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है.  फिल्म निर्माता प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) का शनिवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 60 साल की उम्र में प्रदीप गुहा ने दुनिया को अलविदा कहा है. प्रदीप गुहा को ऋतिक रोशन और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म 'फिजा' (Fiza) के प्रोड्यूसर तौर पर जाना जाता है.

  1. प्रदीप गुहा का निधन
  2. अस्पताल में थे भर्ती 
  3. कैंसर से थे पीड़ित

अस्पताल में थे भर्ती 

प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुहा की पत्नी पापिया गुहा और बेटे संकेत गुहा ने मीडिया में एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी.

परिवार ने दी निधन की जानकारी

प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) के परिवार की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, 'हमें अपने प्रिय प्रदीप गुहा के दुखद निधन की घोषणा करते हुए खेद है.' कोविड-19 महामारी के कारण परिवार ने निजी तौर पर शोक प्रकट करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रार्थना बैठक की तारीख की जल्द जानकारी दी जाएगी.

कैंसर से थे पीड़ित

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) कैंसर से जंग लड़ रहे थे. सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर को उनका कैंसर के कारण अस्पताल में निधन हो गया. साल 2000 में आई 'फिजा' के अलावा प्रदीप गुहा ने साल 2008 में फिल्म 'फिर कभी' का भी निर्माण किया. इसमें मिथुन चक्रवर्ती और डिंपल कपाड़िया ने अभिनय किया था. फिल्मी हस्तियों मनोज बाजपेयी, सुभाष घई और अदनान सामी ने प्रदीप गुहा (Pradeep Guha) के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया है. 

ये भी पढ़ें: Shamita Shetty के लिए मिल गया दूल्हा! बिग बॉस के घर में शादी के चर्चे

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news